anish राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चिट्ठी जाने कब होगा पंचायत उप चुनाव - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चिट्ठी जाने कब होगा पंचायत उप चुनाव 


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बिहार :- राज्य निर्वाचन आयोग बिहार कें सचिव मुकेश कुमार सिन्हा के द्वारा एक फरमान जारी की गई है। जिसमें यह बताया गया है कि जिन पंचायतों 15/06/22 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पंचायतों के पदों पर निर्वाचन कराने के उद्देश्य से मतदान सूची की तैयारी हेतु, सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला परिषद पद की संख्या 4 पंचायत समिति सदस्य के 26 ग्राम पंचायत मुखिया की 29 ग्राम पंचायत सरपंच की 35 पंचायत सदस्य की 266 ग्राम कचहरी पंच के 2322 पद रिक्त है। इसके बारे में पंचायती राज विभाग बिहार पटना के प्रधान सचिव को लिखित जानकारी दी गई है। 


हालांकि इस खबर के बाद ग्राम पंचायतों में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण शुरू हो गया  है। वही मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर के चौक चौराहे तथा गलियों में चर्चाएं शुरू हो गई है।



राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चिट्ठी जाने कब होगा पंचायत उप चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चिट्ठी जाने कब होगा पंचायत उप चुनाव 


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बिहार :- राज्य निर्वाचन आयोग बिहार कें सचिव मुकेश कुमार सिन्हा के द्वारा एक फरमान जारी की गई है। जिसमें यह बताया गया है कि जिन पंचायतों 15/06/22 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पंचायतों के पदों पर निर्वाचन कराने के उद्देश्य से मतदान सूची की तैयारी हेतु, सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला परिषद पद की संख्या 4 पंचायत समिति सदस्य के 26 ग्राम पंचायत मुखिया की 29 ग्राम पंचायत सरपंच की 35 पंचायत सदस्य की 266 ग्राम कचहरी पंच के 2322 पद रिक्त है। इसके बारे में पंचायती राज विभाग बिहार पटना के प्रधान सचिव को लिखित जानकारी दी गई है। 


हालांकि इस खबर के बाद ग्राम पंचायतों में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण शुरू हो गया  है। वही मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर के चौक चौराहे तथा गलियों में चर्चाएं शुरू हो गई है।