anish प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिट्टू तिवारी ने खोल दि नगर परिषद की पोल - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिट्टू तिवारी ने खोल दि नगर परिषद की पोल


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- नगरपरिषद चुनाव सर पर है। तमाम प्रत्याशी अपने क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी घोषित कर चुके है। तरह तरह के वादों के साथ प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। अंत्योदय सेवा संस्थान के गिट्टू तिवारी ने आज प्रेस  कॉन्फ्रेंस कर बक्सर नगर के तमाम कमियों को गिनाया। जिसमें स्वच्छता से लेकर नगरपालिका के सभी कर्तव्यों को याद दिलाते हुए कहा कि बक्सर नगर परिषद भृष्टाचारियों का अड्डा बन चुका है। वार्ड पार्षदों से लेकर चेयर मैन तक, सभी अधिकारियों के साथ मिलकर लूटने का काम करते आये है। जिसका साक्ष्य आप सबके सामने है कि बक्सर स्वच्छता के मामले में सबसे गन्दा शहर साबित हुआ है। वेस्ट ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नही है। कोई पार्क निर्माण नही किया गया है। कचरों के प्रबंधन को लेकर अभी तक भूमि अधिग्रहण की फ़ाइल लटकी पड़ी है। कभी बाईपास रोड तो कभी लख रोड तो कभी किला मैदान के बगल में कूड़े के अंबार लगा दिया जाता है। इससे कितना प्रदूषण फैलता है इसकी कोई जानकारी आम लोगो  को नही है। बक्सर नगर अब नगर नही नरक बन गया है।


अंत्योदय सेवा सन्तान के गिट्टू तिवारी ने आगे कहा कि उन्होंने एक मांग पत्र जारी किया है तमाम चेयरमैन के प्रत्याशियों के समक्ष। जो इस मांग पत्र पर अमल कर काम करने का संकल्प लेंगे वे अपनी पूरी टीम के साथ उनका सहयोग भी करेंगे। वही स्वतंत्रता सेनानियों को याद दिलाते हुए कहा कि यह हमारे बक्सर के लिए दुर्भाग्य की बात है, कि वैसे महापुरुष जो देश के लिए अपनी जान गवा दिए है। वह आज नगर परिषद के कारनामों की वजह से धूल का चादर एवं कूड़े के ढेर में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिट्टू तिवारी ने खोल दि नगर परिषद की पोल

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिट्टू तिवारी ने खोल दि नगर परिषद की पोल


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- नगरपरिषद चुनाव सर पर है। तमाम प्रत्याशी अपने क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी घोषित कर चुके है। तरह तरह के वादों के साथ प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। अंत्योदय सेवा संस्थान के गिट्टू तिवारी ने आज प्रेस  कॉन्फ्रेंस कर बक्सर नगर के तमाम कमियों को गिनाया। जिसमें स्वच्छता से लेकर नगरपालिका के सभी कर्तव्यों को याद दिलाते हुए कहा कि बक्सर नगर परिषद भृष्टाचारियों का अड्डा बन चुका है। वार्ड पार्षदों से लेकर चेयर मैन तक, सभी अधिकारियों के साथ मिलकर लूटने का काम करते आये है। जिसका साक्ष्य आप सबके सामने है कि बक्सर स्वच्छता के मामले में सबसे गन्दा शहर साबित हुआ है। वेस्ट ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नही है। कोई पार्क निर्माण नही किया गया है। कचरों के प्रबंधन को लेकर अभी तक भूमि अधिग्रहण की फ़ाइल लटकी पड़ी है। कभी बाईपास रोड तो कभी लख रोड तो कभी किला मैदान के बगल में कूड़े के अंबार लगा दिया जाता है। इससे कितना प्रदूषण फैलता है इसकी कोई जानकारी आम लोगो  को नही है। बक्सर नगर अब नगर नही नरक बन गया है।


अंत्योदय सेवा सन्तान के गिट्टू तिवारी ने आगे कहा कि उन्होंने एक मांग पत्र जारी किया है तमाम चेयरमैन के प्रत्याशियों के समक्ष। जो इस मांग पत्र पर अमल कर काम करने का संकल्प लेंगे वे अपनी पूरी टीम के साथ उनका सहयोग भी करेंगे। वही स्वतंत्रता सेनानियों को याद दिलाते हुए कहा कि यह हमारे बक्सर के लिए दुर्भाग्य की बात है, कि वैसे महापुरुष जो देश के लिए अपनी जान गवा दिए है। वह आज नगर परिषद के कारनामों की वजह से धूल का चादर एवं कूड़े के ढेर में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।