सेना की तैयारी करने वाले युवाओं ने किया पवन पुत्र हनुमान का वार्षिक पूजा
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव स्थित बक्सर कोईलवर तटबंध के पास युवाओं के द्वारा पवन पुत्र कहे जाने वाले महावीर हनुमान की वार्षिक पूजा किया गया। बताते चलें कि इस पूजा में क्षेत्र तथा नियाजी पुर गांव के सेना की तैयारी करने वाले युवा उपस्थित रहे। वही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान महावीर की पूजा हुई। उपस्थित युवाओं का कहना है। कि यह पूजा श्रावण मास में प्रत्येक वर्ष की जाती है। हालांकि जहां युवाओं के द्वारा भगवान महावीर की पूजा की गई वहां कोई भी सरकारी सुविधा नहीं है ऐसे में सेना की तैयारी करने वाले युवाओं का कहना है कि अधिकारियों से हमारी यही मांग है कि भगवान हनुमान की प्रतिमा के बगल में ईट सोलिंग तथा छप्पर का निर्माण हो जाए। इस पूजा में मोहन यादव, संजीत यादव, अंशु यादव,गौतम यादव, दीपक यादव, टिंकू यादव, चंचल यादव, नागेंद्र यादव, उत्तम यादव, नारायण यादव अनिल यादव, लक्ष्मण यादव, यादव, हिरण यादव, अभिषेक कुमार, बलिराम कुमार, विश्वकर्मा कुमार, यादव मुकेश यादव, चंदन पाठक समेत क्षेत्र के अन्य युवा मौजूद रहे।