anish CBSE बोर्ड क्लास 10th के रिजल्ट में दियारांचल का HORIZON ACADEMY OF EDUCATION स्कूल ने लहराया परचम - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     


CBSE बोर्ड क्लास 10th के रिजल्ट में दियारांचल का HORIZON ACADEMY OF EDUCATION स्कूल ने लहराया परचम


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र स्थित होराइजन अकैडमी आफ एजुकेशन स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में अपना परचम लहराया है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा आकांक्षा पाठक ने 92.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के रिकॉर्ड 30% बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के बच्चों ने 5 विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कमाल कर दिया।


इस स्कूल के बच्चों के द्वारा कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की गई थी जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा वही प्रथम स्थान पर – आकांक्षा पाठक (92.6%) द्वितीय स्थान पर – सौरभ कुमार ने (90.6%) तृतीय स्थान पर- दिव्या पाठक ने 90% और चतुर्थ स्थान पर – पीयूष तिवारी (89.2%), विनायक कुमार शर्मा (87.4%) तथा मानसू कुमार ओझा(85.4%), शिव शंकर पाठक (84.6%), ईशा कुमारी (83%), शुभम कुमार ओझा (81.8%), एमडी मुराद अली (81.2%) के शानदार अंको से उत्तीर्ण होकर अपनेे माता पिता, गुरुजनों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया।

स्कूल डायरेक्टर भावेश तिवारी, प्रधानाचार्य नंदिनी तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक रघुनाथ पांडे, राधेश्याम पांडे, अभिषेक रंजन तिवारी इन सभी शिक्षकों के द्वारा बेहतर अंक पाने वाले सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी 

CBSE बोर्ड क्लास 10th के रिजल्ट में दियारांचल का HORIZON ACADEMY OF EDUCATION स्कूल ने लहराया परचम


CBSE बोर्ड क्लास 10th के रिजल्ट में दियारांचल का HORIZON ACADEMY OF EDUCATION स्कूल ने लहराया परचम


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र स्थित होराइजन अकैडमी आफ एजुकेशन स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में अपना परचम लहराया है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा आकांक्षा पाठक ने 92.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के रिकॉर्ड 30% बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के बच्चों ने 5 विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कमाल कर दिया।


इस स्कूल के बच्चों के द्वारा कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की गई थी जिसका परिणाम काफी अच्छा रहा वही प्रथम स्थान पर – आकांक्षा पाठक (92.6%) द्वितीय स्थान पर – सौरभ कुमार ने (90.6%) तृतीय स्थान पर- दिव्या पाठक ने 90% और चतुर्थ स्थान पर – पीयूष तिवारी (89.2%), विनायक कुमार शर्मा (87.4%) तथा मानसू कुमार ओझा(85.4%), शिव शंकर पाठक (84.6%), ईशा कुमारी (83%), शुभम कुमार ओझा (81.8%), एमडी मुराद अली (81.2%) के शानदार अंको से उत्तीर्ण होकर अपनेे माता पिता, गुरुजनों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया।

स्कूल डायरेक्टर भावेश तिवारी, प्रधानाचार्य नंदिनी तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक रघुनाथ पांडे, राधेश्याम पांडे, अभिषेक रंजन तिवारी इन सभी शिक्षकों के द्वारा बेहतर अंक पाने वाले सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी