anish शिल्पी राज का Mms (गंदा) वीडियो हुआ वायरल,लाइव आकर लगी रोने। - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

 

शिल्पी राज का Mms (गंदा) वीडियो हुआ वायरल,लाइव आकर लगी रोने।


By admin

M v online bihar news/Patna/भोजपुरी जगत में काम समय में अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पी राज जो आज भोजपुरी जगत के कई बड़े कलाकारों को अपने आवाज के बदौलत टक्कर दे रही है। लेकिन आज वो अपने प्राइवेट वीडियो की वजह से फस गई है। जी हा बता दे की सोशल मीडिया पर शिल्पी राज का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा. जिसमे गंदी दृशय दिख रही है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद शिल्पी राज ने आपने सभी यूजर्स से अपील किया है कि इसे शेयर नहीं करें.दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में शिल्पी राज अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी करीब है जिसका एक एमएमएस बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों के रिश्ते को लेकर बहुत समय से बातें की जा रही थी, अब इस वीडियो के लीक होने के बाद से शिल्पी काफी परेशान हैं. और लाइव आकर के लगातार अपील कर रही है। हालांकि mvonlinebiharnews इसकी पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी देखे..

लाइव आकर बोली शिल्पी

बता दे की वायरल वीडियो के बारे में जब भोजपुरी जगत की सुपर स्टार गायिका शिल्पी राज को पता चला तो वो परेशान हो गई. और अपने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा, “मेरे यहां शादी है. कुछ लोग यूट्यूब पर मेरे वीडियो अपलोड कर उसे शेयर कर रहे हैं. आप लोग मुझे मदद कीजिए. मेरी गलती यही है कि एक गरीब परिवार से हूं.” अपने लाइव वीडियो में सिंगर ने सभी से अपील किया है कि जिसके पास भी यह वीडियो है प्लीज उसे डिलीट कर दें.और मुझे मदद किजिए। हालांकि वीडियो को लेकर के जांच चल रही है। बने रहिए आप हमारे साथ आगे जो अपडेट मिलेगी उसे आप तक पहुंचाई जाएगी।


इसे भी देखे...

शिल्पी राज का Mms (गंदा) वीडियो हुआ वायरल,लाइव आकर लगी रोने।

शिल्पी राज का Mms (गंदा) वीडियो हुआ वायरल,लाइव आकर लगी रोने।


By admin

M v online bihar news/Patna/भोजपुरी जगत में काम समय में अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पी राज जो आज भोजपुरी जगत के कई बड़े कलाकारों को अपने आवाज के बदौलत टक्कर दे रही है। लेकिन आज वो अपने प्राइवेट वीडियो की वजह से फस गई है। जी हा बता दे की सोशल मीडिया पर शिल्पी राज का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा. जिसमे गंदी दृशय दिख रही है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद शिल्पी राज ने आपने सभी यूजर्स से अपील किया है कि इसे शेयर नहीं करें.दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में शिल्पी राज अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी करीब है जिसका एक एमएमएस बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों के रिश्ते को लेकर बहुत समय से बातें की जा रही थी, अब इस वीडियो के लीक होने के बाद से शिल्पी काफी परेशान हैं. और लाइव आकर के लगातार अपील कर रही है। हालांकि mvonlinebiharnews इसकी पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी देखे..

लाइव आकर बोली शिल्पी

बता दे की वायरल वीडियो के बारे में जब भोजपुरी जगत की सुपर स्टार गायिका शिल्पी राज को पता चला तो वो परेशान हो गई. और अपने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा, “मेरे यहां शादी है. कुछ लोग यूट्यूब पर मेरे वीडियो अपलोड कर उसे शेयर कर रहे हैं. आप लोग मुझे मदद कीजिए. मेरी गलती यही है कि एक गरीब परिवार से हूं.” अपने लाइव वीडियो में सिंगर ने सभी से अपील किया है कि जिसके पास भी यह वीडियो है प्लीज उसे डिलीट कर दें.और मुझे मदद किजिए। हालांकि वीडियो को लेकर के जांच चल रही है। बने रहिए आप हमारे साथ आगे जो अपडेट मिलेगी उसे आप तक पहुंचाई जाएगी।


इसे भी देखे...