M v online bihar news/नावानगर/. किसान को मिला सोने का सिक्का जु है यह सच है। सोनवर्षा ओपी के गिरिधर बराव गांव स्थित एक खेत मे खुदाई के दौरान तीन सोने का सिक्का मिला है. सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों सिक्के को अपने कब्जे में लेते हुए वहां पुलिस का पहरा लगा दिया है. साथ ही इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दिया गया है.
गांव सोने का सिक्का मिलने की बात सुन सब लोग खुदाई करने के फिराक में लगे थे. लेकिन पुलिस का वहां पहरा लग जाने से सब लोगो का खुदाई का योजना खटाई में पड़ गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा ओपीअध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि स्व धनेश्वर महतो की पत्नी एक बास का खुटा निकाल रही थी की उसे एक सोने का सिक्का मिला. जिसके बाद उसने फिर दुबारा खोदा तो एक और सिक्का मिला.
इसके बाद घर पहुच इसकी सूचना घर वालो को दिया गया. जानकारी मिलते ही गांव के सरोज पाल भी खुदाई करने पहुचे तो उन्हें भी एक सिक्का मिला. जिसके बाद पुलिस को जानकारी हुआ. और मौके पर पहुच कर तीनो सिक्का को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.सबसे पहले सोना बिहसी देवी,सरोज साह,और श्रीराम साह को मिला था। भीम महंतों को बिहारी साह बटाईया पर खेत दिया था।
गांव सोने का सिक्का मिलने की बात सुन सब लोग खुदाई करने के फिराक में लगे थे. लेकिन पुलिस का वहां पहरा लग जाने से सब लोगो का खुदाई का योजना खटाई में पड़ गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा ओपीअध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि स्व धनेश्वर महतो की पत्नी एक बास का खुटा निकाल रही थी की उसे एक सोने का सिक्का मिला. जिसके बाद उसने फिर दुबारा खोदा तो एक और सिक्का मिला.
इसके बाद घर पहुच इसकी सूचना घर वालो को दिया गया. जानकारी मिलते ही गांव के सरोज पाल भी खुदाई करने पहुचे तो उन्हें भी एक सिक्का मिला. जिसके बाद पुलिस को जानकारी हुआ. और मौके पर पहुच कर तीनो सिक्का को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.सबसे पहले सोना बिहसी देवी,सरोज साह,और श्रीराम साह को मिला था। भीम महंतों को बिहारी साह बटाईया पर खेत दिया था।