anish स्कूटर वाली मूर्ति की हो रही है चर्चा - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

 


 

स्कूटर वाली मूर्ति की हो रही है चर्चा 


By admin

M v online bihar news/बक्सर/नियाज़ीपुर/विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति बनाने में मूर्तिकार जुटे हुए हैं। पूजा पांच फरवरी को है। लेकिन मूर्ति बनने से पहले ही एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने मूर्तिकार को उदास कर दिया है। हालांकि कई ऐसे मूर्तिकार है।


जो इस बार अलग अलग रूपों में 
विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति बना रहे है। आईए एक ऐसे मूर्तिकार से आपको मिलवा रही हु, जिसके  मूर्तिकला को आप देख कर सोच में पड़ जाएंगे। जी हा वो कोई और नहीं बल्कि बक्सर जिले के सिमरी प्रखण्ड क्षेत्र के नियाजीपुर गांव के छोटेलाल कुम्हार जो बिगत 20 वर्षो से मूर्ति बनाने का कार्य करते है। जहा उन्होंने इस बार एक अनोखा मूर्ति बनाया जो बढ़ते पेट्रोल की तरफ इसरा कर रही है।

और सरकार पर अनेकों सवाल भी खड़ी कर रही है। पहले आप इनके बनाई गई मूर्ति को देखिए और इनको ऐसी सोच कहा से आई उसे भी जाने। हालांकि इनके द्वारा बनाई गई इस अनोखी मूर्ति को लेकर के इलाके में चर्चा चल रही है। और यही नहीं देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आ रहे हैं।

स्कूटर वाली मूर्ति की हो रही है चर्चा

स्कूटर वाली मूर्ति की हो रही है चर्चा 


By admin

M v online bihar news/बक्सर/नियाज़ीपुर/विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति बनाने में मूर्तिकार जुटे हुए हैं। पूजा पांच फरवरी को है। लेकिन मूर्ति बनने से पहले ही एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने मूर्तिकार को उदास कर दिया है। हालांकि कई ऐसे मूर्तिकार है।


जो इस बार अलग अलग रूपों में 
विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति बना रहे है। आईए एक ऐसे मूर्तिकार से आपको मिलवा रही हु, जिसके  मूर्तिकला को आप देख कर सोच में पड़ जाएंगे। जी हा वो कोई और नहीं बल्कि बक्सर जिले के सिमरी प्रखण्ड क्षेत्र के नियाजीपुर गांव के छोटेलाल कुम्हार जो बिगत 20 वर्षो से मूर्ति बनाने का कार्य करते है। जहा उन्होंने इस बार एक अनोखा मूर्ति बनाया जो बढ़ते पेट्रोल की तरफ इसरा कर रही है।

और सरकार पर अनेकों सवाल भी खड़ी कर रही है। पहले आप इनके बनाई गई मूर्ति को देखिए और इनको ऐसी सोच कहा से आई उसे भी जाने। हालांकि इनके द्वारा बनाई गई इस अनोखी मूर्ति को लेकर के इलाके में चर्चा चल रही है। और यही नहीं देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आ रहे हैं।