anish दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट चली गोलियां, एक को लगी हालत गंभीर - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट चली गोलियां, एक को लगी हालत गंभीर


By admin

M v online bihar news/बक्सर/जहा पुलिस के द्वारा अपराध करने वाले के ऊपर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। लेकिन उनके निगरानी के ऊपर भी अपराधी अपराध कर के सीधे पुलिस के ऊपर सवाल खड़े कर दे रहे है। ऐसा ही घटना बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कैथी गांव की है, जहा नाली का पानी बहाए जाने को लेकर के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर गोलि चला दिया. जिसके बाद एक पक्ष के मोती यादव को गोली लग गई। जिसके बाद आनन फानन में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथ पुर ले जाया गया जहा स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर हॉस्पिटल भेज दिया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने के बाद स्थिति को सही नही होने के कारण डॉक्टरों के द्वारा पटना के लिए भेज दिया गया।


बताया जा रहा है की गोली इनके हाथ तथा दाहिने सीने में फंसी हुई है. 
मामले में प्रभारी एसपी ने कहा की जांच की जा रही है दोसी पाए जाने वाले के ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी। वही बगेन थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर मामले की छान बीन शुरू कर दी वही यह भी कहा की दोषी जल्द ही गिरफ्त में आएगा।

दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट चली गोलियां, एक को लगी हालत गंभीर

दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट चली गोलियां, एक को लगी हालत गंभीर


By admin

M v online bihar news/बक्सर/जहा पुलिस के द्वारा अपराध करने वाले के ऊपर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। लेकिन उनके निगरानी के ऊपर भी अपराधी अपराध कर के सीधे पुलिस के ऊपर सवाल खड़े कर दे रहे है। ऐसा ही घटना बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कैथी गांव की है, जहा नाली का पानी बहाए जाने को लेकर के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर गोलि चला दिया. जिसके बाद एक पक्ष के मोती यादव को गोली लग गई। जिसके बाद आनन फानन में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथ पुर ले जाया गया जहा स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर हॉस्पिटल भेज दिया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने के बाद स्थिति को सही नही होने के कारण डॉक्टरों के द्वारा पटना के लिए भेज दिया गया।


बताया जा रहा है की गोली इनके हाथ तथा दाहिने सीने में फंसी हुई है. 
मामले में प्रभारी एसपी ने कहा की जांच की जा रही है दोसी पाए जाने वाले के ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी। वही बगेन थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर मामले की छान बीन शुरू कर दी वही यह भी कहा की दोषी जल्द ही गिरफ्त में आएगा।