anish चंदा भरियार मार्ग पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही है,परेशानी - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

चंदा भरियार मार्ग पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही है,परेशानी


By amit kumar

M v online bihar news/चक्की l मुख्यपथ पर घरों के गंदे पानी के अभाव के कारण चंदा और भरियार बाईपास सड़क झील में तब्दील हो गई है इस पथ पर चंदा पूर्व टोला शिव मंदिर उपाध्याय मोहल्ला के पास पूरे साल जलजमाव रहता है जलजमाव से गुजरने के दौरान हर दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं यातायात के मामले में महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी वाहन चालक इधर से गुजरने में कतराते हैं


दर्जनभर गांवों के लिए महत्वपूर्ण सड़क 

चंदा से होकर भरियार को जोड़ने वाली सड़क दर्जनभर गांवों के साथ अन्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है लोगों का कहना है कि चंदा से भरियार के बीच दूरी एक किलोमीटर है खासियत यह है कि इस पर ट्रैफिक जास्ती होने के कारण घर का गंदे नाले के पानी पूरे एक किलोमीटर तक फैल जाता है


चंदा सहित अन्य इलाके के वाहन चालक भरियार बाजार जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं ग्रामीणों ने बताया कि चंदा गांव के मोनू उपाध्याय अयोध्या उपाध्याय विकी उपाध्याय दिलीप उपाध्याय विनीत उपाध्याय अरुण उपाध्याय गोलू उपाध्याय मनोहर गिरी ने बताया कि चंदा और भरियार के लिए महत्वपूर्ण रास्ता एक मात्र यही है

अतिक्रमण के कारण सड़क पर जलजमाव

चंदा और भरियार से जोड़ने वाली सड़क पर उपाध्याय मोहल्ला पूर्व टोला शिव मंदिर मोहल्ला गांव के समीप जलजमाव के कारण सड़क दो जगह पर गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं नाली बनने के बावजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा घर के गंदे नाले का पानी मुख्य सड़क पर गिराया जा रहा है अतिक्रमण के कारण घरों का गंदा पानी सीधी सड़क के गड्ढे भर जाता है ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था होने के बावजूद कुछ ग्रामीणों के द्वारा घरों का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है जिससे हर दिन बाइक सवार इस रास्ते से पूजा पाठ करने के लिए जाने वाले ग्रामीणों का गंदे पानी से सामना करना पड़ रहा है

क्या कहते हैं चक्की ओपी थाना प्रभारी

चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि अगर घर के नाली का पानी अगर बीच रास्ते में गिराते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी

चंदा भरियार मार्ग पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही है,परेशानी

चंदा भरियार मार्ग पर जलजमाव से राहगीरों को हो रही है,परेशानी


By amit kumar

M v online bihar news/चक्की l मुख्यपथ पर घरों के गंदे पानी के अभाव के कारण चंदा और भरियार बाईपास सड़क झील में तब्दील हो गई है इस पथ पर चंदा पूर्व टोला शिव मंदिर उपाध्याय मोहल्ला के पास पूरे साल जलजमाव रहता है जलजमाव से गुजरने के दौरान हर दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं यातायात के मामले में महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी वाहन चालक इधर से गुजरने में कतराते हैं


दर्जनभर गांवों के लिए महत्वपूर्ण सड़क 

चंदा से होकर भरियार को जोड़ने वाली सड़क दर्जनभर गांवों के साथ अन्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है लोगों का कहना है कि चंदा से भरियार के बीच दूरी एक किलोमीटर है खासियत यह है कि इस पर ट्रैफिक जास्ती होने के कारण घर का गंदे नाले के पानी पूरे एक किलोमीटर तक फैल जाता है


चंदा सहित अन्य इलाके के वाहन चालक भरियार बाजार जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं ग्रामीणों ने बताया कि चंदा गांव के मोनू उपाध्याय अयोध्या उपाध्याय विकी उपाध्याय दिलीप उपाध्याय विनीत उपाध्याय अरुण उपाध्याय गोलू उपाध्याय मनोहर गिरी ने बताया कि चंदा और भरियार के लिए महत्वपूर्ण रास्ता एक मात्र यही है

अतिक्रमण के कारण सड़क पर जलजमाव

चंदा और भरियार से जोड़ने वाली सड़क पर उपाध्याय मोहल्ला पूर्व टोला शिव मंदिर मोहल्ला गांव के समीप जलजमाव के कारण सड़क दो जगह पर गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं नाली बनने के बावजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा घर के गंदे नाले का पानी मुख्य सड़क पर गिराया जा रहा है अतिक्रमण के कारण घरों का गंदा पानी सीधी सड़क के गड्ढे भर जाता है ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था होने के बावजूद कुछ ग्रामीणों के द्वारा घरों का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है जिससे हर दिन बाइक सवार इस रास्ते से पूजा पाठ करने के लिए जाने वाले ग्रामीणों का गंदे पानी से सामना करना पड़ रहा है

क्या कहते हैं चक्की ओपी थाना प्रभारी

चक्की ओपी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि अगर घर के नाली का पानी अगर बीच रास्ते में गिराते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी