जहरीली शराब पीने से बक्सर में 5 लोगों की मौत अन्य की हालत गंभीर
By admin
M v online bihar news/buxar/Dumraon/इस वक्त की बड़ी खबर डुमराव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र में आने वाले अमसारी गांव से आ रही है जहां जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि प्रशासनिक स्तर से अभी इसकी पुष्टि नहीं हो रही है।
लेकिन, ग्रामीणों ने खुद कबूला है, कि शराब पीने से ही मौत हुई है। वही तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। घटना रात दस बजे के लगभग की कही जा रही है।
कहता है ग्रामीण
वही ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। तभी शराब पीने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी तो, अस्पताल ले जाया गया। वही कुछ व्यक्ति ने तो जहां पी रहे शराब वहीं दम तोड़ दिया। जिसमें आनंद कुमार सिंह (28), मिंकू सिंह (35), भिरू सिंह (48), मोहन यादव (55), सुखु मुसहर (52) इन सभी लोगों की मौत हुई है। बंटी चौधरी, संजय चौधरी, मुन्ना चौधरी इन सभी लोगों को इलाज के लिए अन्य अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि इनके बारे में भी स्थिति ठीक नहीं कहीं जा रही है।