anish मानौता से शर्मसार हो गया डुमरांव, 11 वर्षीय युवती के साथ युवक ने किया छेड़खानी। - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

मानौता से शर्मसार हो गया डुमरांव, 11 वर्षीय युवती के साथ युवक ने किया छेड़खानी।


By admin

M v online bihar news/बक्सर/इतिहास के पन्नों में अपनी सुर्खियां बटोरने वाला बक्सर आए दिन अपनी बेबसी और लाचारी का गीत गा रहा है। हां वही बक्सर कि मैं बात कर रहा हूं,जो बक्सर भगवान राम को शिक्षा दिया और महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि के नाम से विख्यात हुआ है।


लेकिन आज वह अपनी लाचारी और बेबसी किसको सुना ना जाए साहब। यूं कहा जाए तो आजकल बक्सर में अपराधिक मामले सामने नज़र आ ही रहे है, लेकिन आज जिस घटना के बारे में मैं बात कर रहा हूं, वह घटना डुमरांव के एक टोला हरि जी के हाता से है,जिस घटना के बारे में जानने के बाद अबकी रूह काप जाएगी। 


क्या है घटना 

बीते दिन जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरि जी के हाता के नाम से मशहूर एक टोला जिस टोले में अजय कुमार प्रसाद पिता बंशीधर प्रसाद विगत कई वर्षों से रहा करते थे जिनका पैतृक गांव मठीला थाना कोरान सराय बताया जा रहा है, जो 03/01/2022 को अपने ससुर के इलाज के दौरान पटना गए हुए थे।


अगली सुबह जब वह अपने घर लौट कर आए तो उनकी पुत्री रोशनी कुमारी उम्र 11 वर्ष ने बताया कि जब मै अपने घर हरि जी के हाता से बाजार जा रही थी तभी झुन्नू मरवाडी उम्र लगभग 50 वर्ष पिता मोतीलाल मारवाड़ी ने मुझे इशारा करके घर के अंदर बुलाया और दरवाजा बंद कर के मेरे साथ छेड़छाड़ एवं गलत हरकत शुरु कर दिया। यही नहीं लड़की ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि वह अपना प्राइवेट पार्ट को भी छूने को कहा। अगले शुबह मैं थाने में इस व्यक्ति के विरुद्ध लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

कहते हैं थानाध्यक्ष।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि डुमराव के हरी जी हाता निवासी अजय कुमार प्रसाद के पुत्री रोशनी कुमारी के साथ झुन्नू मडवाडी के द्वारा छेड़खानी करने को लेकर एक आवेदन मिला है जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए, महिला पुलिसकर्मी को बुला कर जांच करते हुए झुन्नू मारवाड़ी के ऊपर कांड संख्या 4/22 एवं धारा 354b,8 ओक्सो ऐक्ट , आईपीसी धारा के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि बक्सर जिले के डुमराव एक बार फिर मानवता से शर्मसार हो गया है। वहीं आसपास के लोगों ने कहा कि इस तरीके के व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाना चाहिए ताकि इनके जैसे प्रवृत्ति के व्यक्ति कानून से डर है और इस तरह की घटना ना करें।









मानौता से शर्मसार हो गया डुमरांव, 11 वर्षीय युवती के साथ युवक ने किया छेड़खानी।

मानौता से शर्मसार हो गया डुमरांव, 11 वर्षीय युवती के साथ युवक ने किया छेड़खानी।


By admin

M v online bihar news/बक्सर/इतिहास के पन्नों में अपनी सुर्खियां बटोरने वाला बक्सर आए दिन अपनी बेबसी और लाचारी का गीत गा रहा है। हां वही बक्सर कि मैं बात कर रहा हूं,जो बक्सर भगवान राम को शिक्षा दिया और महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि के नाम से विख्यात हुआ है।


लेकिन आज वह अपनी लाचारी और बेबसी किसको सुना ना जाए साहब। यूं कहा जाए तो आजकल बक्सर में अपराधिक मामले सामने नज़र आ ही रहे है, लेकिन आज जिस घटना के बारे में मैं बात कर रहा हूं, वह घटना डुमरांव के एक टोला हरि जी के हाता से है,जिस घटना के बारे में जानने के बाद अबकी रूह काप जाएगी। 


क्या है घटना 

बीते दिन जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरि जी के हाता के नाम से मशहूर एक टोला जिस टोले में अजय कुमार प्रसाद पिता बंशीधर प्रसाद विगत कई वर्षों से रहा करते थे जिनका पैतृक गांव मठीला थाना कोरान सराय बताया जा रहा है, जो 03/01/2022 को अपने ससुर के इलाज के दौरान पटना गए हुए थे।


अगली सुबह जब वह अपने घर लौट कर आए तो उनकी पुत्री रोशनी कुमारी उम्र 11 वर्ष ने बताया कि जब मै अपने घर हरि जी के हाता से बाजार जा रही थी तभी झुन्नू मरवाडी उम्र लगभग 50 वर्ष पिता मोतीलाल मारवाड़ी ने मुझे इशारा करके घर के अंदर बुलाया और दरवाजा बंद कर के मेरे साथ छेड़छाड़ एवं गलत हरकत शुरु कर दिया। यही नहीं लड़की ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि वह अपना प्राइवेट पार्ट को भी छूने को कहा। अगले शुबह मैं थाने में इस व्यक्ति के विरुद्ध लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

कहते हैं थानाध्यक्ष।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि डुमराव के हरी जी हाता निवासी अजय कुमार प्रसाद के पुत्री रोशनी कुमारी के साथ झुन्नू मडवाडी के द्वारा छेड़खानी करने को लेकर एक आवेदन मिला है जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए, महिला पुलिसकर्मी को बुला कर जांच करते हुए झुन्नू मारवाड़ी के ऊपर कांड संख्या 4/22 एवं धारा 354b,8 ओक्सो ऐक्ट , आईपीसी धारा के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि बक्सर जिले के डुमराव एक बार फिर मानवता से शर्मसार हो गया है। वहीं आसपास के लोगों ने कहा कि इस तरीके के व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाना चाहिए ताकि इनके जैसे प्रवृत्ति के व्यक्ति कानून से डर है और इस तरह की घटना ना करें।