anish पब्लिक स्कूल ने निकाला कोरोनावायरस और ओमी क्रोन पर जागरूकता रैली - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

पब्लिक स्कूल ने निकाला कोरोनावायरस और ओमी क्रोन पर जागरूकता रैली


By admin

M v online bihar news/बक्सर/सिमरी/जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव में स्थित एक स्कूल जिस स्कूल से आपको परिचय करवा दें, जो स्कूल पब्लिक स्कूल के नाम से जाना जाता है। जिस स्कूल में बच्चे के प्रतिभा और समाज सुधार का कार्यक्रम अक्सर किया जाता है ।बताते चलें कि पिछले साल कोरोना ने पढ़ाई को बाधित कर दिया था। कई संस्थाएं जो बंद हो चुकी,रोजगार का साधन छीन लिया। कई लोगों के जान चले गए। इससे बचाव के लिए यह स्कूल एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें ओमी क्रोन बीमारी तथा बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आप मास्क लगाए और सरकारी नियमों का पालन करें ताकि इस बीमारी का विस्तार ना हो और हम अमन चैन की जिंदगी जी सकें।


जागरूकता रैली में बच्चों की दिखी भूमिका

बच्चों के हाथों में दिखा बोर्ड जिस पर लिखा हुआ था। जीवन को बचाना है, तो मास्क लगाना है इन नारों के साथ बच्चों ने लोगों से अपील किया कि आप सरकार के द्वारा दिए गए. नियमों का पालन करें तथा इस बीमारी को बढ़ने से रोके ताकि पुरानी स्थिति हमारे देश में ना उत्पन्न हो सके, बच्चों के फेस पर मास्क देखने को मिला 


कहते हैं विद्यालय प्रबंधक

इसके बारे में विद्यालय प्रबंधक अजीत ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष इस भयानक महामारी की वजह से बच्चों के पढ़ाई पर काफी असर पड़ा था।जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा, जबकि इस बार वह बीमारी तथा उसके साथ उसी के प्रजाति का एक और बीमारी जिसका नाम ओमक्रोन है इससे बचने के लिए हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। ताकि लोग जागरूक हो और सरकार के दिए गए नियमों का पालन करें । वही इस रैली में हमारे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विमल दुबे, राजेंद्र पाठक समेत अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।




पब्लिक स्कूल ने निकाला कोरोनावायरस और ओमी क्रोन पर जागरूकता रैली

पब्लिक स्कूल ने निकाला कोरोनावायरस और ओमी क्रोन पर जागरूकता रैली


By admin

M v online bihar news/बक्सर/सिमरी/जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव में स्थित एक स्कूल जिस स्कूल से आपको परिचय करवा दें, जो स्कूल पब्लिक स्कूल के नाम से जाना जाता है। जिस स्कूल में बच्चे के प्रतिभा और समाज सुधार का कार्यक्रम अक्सर किया जाता है ।बताते चलें कि पिछले साल कोरोना ने पढ़ाई को बाधित कर दिया था। कई संस्थाएं जो बंद हो चुकी,रोजगार का साधन छीन लिया। कई लोगों के जान चले गए। इससे बचाव के लिए यह स्कूल एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें ओमी क्रोन बीमारी तथा बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आप मास्क लगाए और सरकारी नियमों का पालन करें ताकि इस बीमारी का विस्तार ना हो और हम अमन चैन की जिंदगी जी सकें।


जागरूकता रैली में बच्चों की दिखी भूमिका

बच्चों के हाथों में दिखा बोर्ड जिस पर लिखा हुआ था। जीवन को बचाना है, तो मास्क लगाना है इन नारों के साथ बच्चों ने लोगों से अपील किया कि आप सरकार के द्वारा दिए गए. नियमों का पालन करें तथा इस बीमारी को बढ़ने से रोके ताकि पुरानी स्थिति हमारे देश में ना उत्पन्न हो सके, बच्चों के फेस पर मास्क देखने को मिला 


कहते हैं विद्यालय प्रबंधक

इसके बारे में विद्यालय प्रबंधक अजीत ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष इस भयानक महामारी की वजह से बच्चों के पढ़ाई पर काफी असर पड़ा था।जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा, जबकि इस बार वह बीमारी तथा उसके साथ उसी के प्रजाति का एक और बीमारी जिसका नाम ओमक्रोन है इससे बचने के लिए हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। ताकि लोग जागरूक हो और सरकार के दिए गए नियमों का पालन करें । वही इस रैली में हमारे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विमल दुबे, राजेंद्र पाठक समेत अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।