anish काम से नाराज होकर एसपी ने कर दिया थानाध्यक्ष को निलंबित - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

काम से नाराज होकर एसपी ने कर दिया थानाध्यक्ष को निलंबित


By admin

M v online bihar news/बक्सर/बड़ी खबर जहा बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने एक थानाध्यक्ष को उनके काम के रवैया से नाखुश होकर उनको उनके पद से निलंबित कर दीया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी के द्वारा दिए गए काम में लापरवाही बरतने पर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को निलंबित कर दिया है. इसकी खबर जैसे ही अन्य थाना प्रभारियों को और पुलिस कर्मियों को मिली तो उनके बीच हड़कंप सा हो गया है।


मामले के बारे में 
एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा दिए गए कामों में लापरवाही बरती गई थी, जिसको लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई है. उनका यह साफ और स्पष्ट कहना है, की काम में लापरवाही अगर किसी भी थानाध्यक्ष के द्वारा बरती जाती है. तो उनके ऊपर करवाई की जाएगी। हमे जनता के साथ रह करके उनके कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए,लेकिन कुछ थानाध्यक्ष के द्वारा यह नहीं किया जा रहा है।जिसके चलते इस तरह की खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

काम से नाराज होकर एसपी ने कर दिया थानाध्यक्ष को निलंबित

काम से नाराज होकर एसपी ने कर दिया थानाध्यक्ष को निलंबित


By admin

M v online bihar news/बक्सर/बड़ी खबर जहा बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने एक थानाध्यक्ष को उनके काम के रवैया से नाखुश होकर उनको उनके पद से निलंबित कर दीया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी के द्वारा दिए गए काम में लापरवाही बरतने पर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को निलंबित कर दिया है. इसकी खबर जैसे ही अन्य थाना प्रभारियों को और पुलिस कर्मियों को मिली तो उनके बीच हड़कंप सा हो गया है।


मामले के बारे में 
एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा दिए गए कामों में लापरवाही बरती गई थी, जिसको लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई है. उनका यह साफ और स्पष्ट कहना है, की काम में लापरवाही अगर किसी भी थानाध्यक्ष के द्वारा बरती जाती है. तो उनके ऊपर करवाई की जाएगी। हमे जनता के साथ रह करके उनके कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए,लेकिन कुछ थानाध्यक्ष के द्वारा यह नहीं किया जा रहा है।जिसके चलते इस तरह की खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।