anish प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए,वीर शहीद जगनारायण पाठक किया गया कंबल वितरण - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए,वीर शहीद जगनारायण पाठक किया गया कंबल वितरण


नम आंखों से कीया गया तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित.

By admin

M v online bihar news/बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नियाज़ीपुर ग्राम के वीर शहीद जगनारायण पाठक जो असम राइफल में एक ईमानदार और लगन शील जवान थे। जिनकी आकाशमिक निधन बीते 1 साल पहले हो गई थी।


जिनकी प्रथम पुण्यतिथि उनके निवास स्थान पर राष्ट्रीय गान और नम आंखों से उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरुआत की गई। तत्पश्चात उनकी मां के द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण एवं संध्या समय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के साथ-साथ जिले के कई सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित भी क्या गया था। 


आंखें हुई नम

इस पुण्यतिथि कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, उनके बड़े भाई पारसनाथ पाठक ने बताया कि वह हमारे भाई नहीं बल्कि मेरे जिगर के टुकड़ा था जो इस परिवार को एकता की सूत्रों में बंद करके रखने का काम किया करता था। वहीं यह भी कहा कि उनकी पुण्यतिथि हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाएगा जिसमें गरीब लोगों के बीच राशन सामग्री से लेकर वस्त्र का वितरण एवं होनहार छात्रों तथा खेल प्रेमियों के लिए भी दो दिवसीय कार्यक्रम रखा जाएगा। 


प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने दी सहभागिता

वही इस कार्यक्रम में गांव के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा उनके के लिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई,जिसमें पूर्व मुखिया शिवानंद पाठक,दीनानाथ पाठक, यमुना पाठक, मारकंडे पाठक, प्रदीप पाठक (उर्फ भूआर), नमो नारायण पाठक,लक्ष्मण पाठक, ननक पाठक, ददन जी पाठक सच्चिदानंद पाठक,तालकेश्वर पाठक, उत्तम पाठक, नूतन पाठक, रामदेव पाठक, अनिल कुमार, अनूप कृष्ण पाठक, राहुल मिश्रा, चूही पाठक,संजय पासवान, शिवजी साहनी,अन्य लोग मौजूद थे.

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए,वीर शहीद जगनारायण पाठक किया गया कंबल वितरण

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए,वीर शहीद जगनारायण पाठक किया गया कंबल वितरण


नम आंखों से कीया गया तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित.

By admin

M v online bihar news/बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नियाज़ीपुर ग्राम के वीर शहीद जगनारायण पाठक जो असम राइफल में एक ईमानदार और लगन शील जवान थे। जिनकी आकाशमिक निधन बीते 1 साल पहले हो गई थी।


जिनकी प्रथम पुण्यतिथि उनके निवास स्थान पर राष्ट्रीय गान और नम आंखों से उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरुआत की गई। तत्पश्चात उनकी मां के द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण एवं संध्या समय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के साथ-साथ जिले के कई सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित भी क्या गया था। 


आंखें हुई नम

इस पुण्यतिथि कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, उनके बड़े भाई पारसनाथ पाठक ने बताया कि वह हमारे भाई नहीं बल्कि मेरे जिगर के टुकड़ा था जो इस परिवार को एकता की सूत्रों में बंद करके रखने का काम किया करता था। वहीं यह भी कहा कि उनकी पुण्यतिथि हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाएगा जिसमें गरीब लोगों के बीच राशन सामग्री से लेकर वस्त्र का वितरण एवं होनहार छात्रों तथा खेल प्रेमियों के लिए भी दो दिवसीय कार्यक्रम रखा जाएगा। 


प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने दी सहभागिता

वही इस कार्यक्रम में गांव के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा उनके के लिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई,जिसमें पूर्व मुखिया शिवानंद पाठक,दीनानाथ पाठक, यमुना पाठक, मारकंडे पाठक, प्रदीप पाठक (उर्फ भूआर), नमो नारायण पाठक,लक्ष्मण पाठक, ननक पाठक, ददन जी पाठक सच्चिदानंद पाठक,तालकेश्वर पाठक, उत्तम पाठक, नूतन पाठक, रामदेव पाठक, अनिल कुमार, अनूप कृष्ण पाठक, राहुल मिश्रा, चूही पाठक,संजय पासवान, शिवजी साहनी,अन्य लोग मौजूद थे.