1 नवंबर से शुरू होगा सिमरी में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ, सुनने से होगी मोक्ष की प्राप्ति।
.भागवत कथा सुनने से होती है सुखो की अनुभूति
By admin
M v online bihar news/बक्सर/जिले के सिमरी प्रखंड में एक नवंबर से शुरू होगा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ। इस कथा में व्यास पीठ पर विराजमान परम पूज्य ध्यान योगी गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी के मुखारविंद से लोगों को भागवत रसपान कराया जाएगा। बताते चलें कि भागवत एक ऐसी ग्रंथ है, जिसको सुनने से और उसमें कही गई बातों का स्मरण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्टर हिमांशु पांडे ने बताया,कि इस भागवत कथा कराने का मुख्य उद्देश यह है,, कि क्षेत्र के लोगों में आस्था की भावना जगे और लोग भगवान के द्वारा भागवत में कही गई बातों को अपने जीवन में उतारे। इस भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के बारे में विस्तृत रूप से बता दू कि 1 नवंबर को कलश यात्रा की जाएगी। जिसके बाद यज्ञ की शुरुआत होगी। वही दिन में रामलीला सुबह 11 से 1 बजे तक तत्पश्चात शाम 3 से 6 गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी के रसमयी वाणी से रसपान कराएंगे। जबकि रात्रि में 7 बजे से 10 बजे तक रासलीला किया जाएगा। भगवत एक ऐसी ग्रंथ है जिसमें ज्ञान रूपी बातें को कहीं गई है।