प्लाज्मा डोनेट कर लव ने बचाई करोना सक्रमित की जान ,नेक कार्य के लिए डीएम ने किया सम्मानित !
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/ आज दिनांक 18 जुलाई 2020 को जिला अधिकारी अमर समीर के द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में एक सम्मन कार्यक्रम किया गया जिसमे लव कुमार वर्मा निवासी नया भोजपुर को जिला अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया ! आपको बता दे की बीते दिन कोरोना संक्रमित रोगी इ इलाज हेतु श्री वर्मा ने अपना प्लाज्मा दान कर दिया था !
सभा को सम्बोधित करते हुए डीएम अमर समीर ने कहा की पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों में कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए इन का प्लाज्मा रामबाण साबित हुआ वही आपको बता दे की पटना प्रमण्डल अवस्थित सभी जिलों को रोस्टर के हिसाब से इस वायरस से संक्रमित लोगो के लिए प्लाज्मा डोनेट करने हेतु पटना स्थित ऐम्स भेजा जाना है ! इस कार्यक्रम में बक्सर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता बक्सर,सिविल सर्जन,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ! वही लव कुमार ने कहा की जिला अधिकारी के द्वारा जो सम्मान पत्र मिला उसका आभारी हु मुझे प्लाज्मा देने में कोई दिक्त नहीं हुई !
सभा को सम्बोधित करते हुए डीएम अमर समीर ने कहा की पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों में कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए इन का प्लाज्मा रामबाण साबित हुआ वही आपको बता दे की पटना प्रमण्डल अवस्थित सभी जिलों को रोस्टर के हिसाब से इस वायरस से संक्रमित लोगो के लिए प्लाज्मा डोनेट करने हेतु पटना स्थित ऐम्स भेजा जाना है ! इस कार्यक्रम में बक्सर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता बक्सर,सिविल सर्जन,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ! वही लव कुमार ने कहा की जिला अधिकारी के द्वारा जो सम्मान पत्र मिला उसका आभारी हु मुझे प्लाज्मा देने में कोई दिक्त नहीं हुई !


