ट्रक ने मरी धक्का हुई एक की मौत तो एक का हालत गंभीर !
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ जिले में घटना थमने का नाम नहीं ले रहा हे जहा कोरोना जैसी महामारी से जिला ग्रसित हो रहा है तो वही बीती शाम तकरीबन 7 से 8 बजे प्रताप सागर बाइक दुर्घटना हो गई जिसमे साहियर निवासी गुड्डू दुबे अपनी पत्नी के साथ थे तभी अचानक बाइक की टक्कर ट्रक से जा हुई और उनकी पत्नी जिनका नाम सुधा देवी बताया जा रहा हे उनकी मौके पर ही मौत हो गई वही गुड्डू दुबे को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ! जहां इनकीहालत भी सीरियस कहि जा रही है ! वही पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है ! इस खबर को पाने के बाद पुरे गांव सदमे में है ! जबकि परिवार वालो का रो रो के बुरा हाल हुआ और मातम सी छा गई है !
by admin
m v online Bihar news बक्सर/ जिले में घटना थमने का नाम नहीं ले रहा हे जहा कोरोना जैसी महामारी से जिला ग्रसित हो रहा है तो वही बीती शाम तकरीबन 7 से 8 बजे प्रताप सागर बाइक दुर्घटना हो गई जिसमे साहियर निवासी गुड्डू दुबे अपनी पत्नी के साथ थे तभी अचानक बाइक की टक्कर ट्रक से जा हुई और उनकी पत्नी जिनका नाम सुधा देवी बताया जा रहा हे उनकी मौके पर ही मौत हो गई वही गुड्डू दुबे को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ! जहां इनकीहालत भी सीरियस कहि जा रही है ! वही पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है ! इस खबर को पाने के बाद पुरे गांव सदमे में है ! जबकि परिवार वालो का रो रो के बुरा हाल हुआ और मातम सी छा गई है !

