शिवशंकर पाठक ( उर्फ़ गोलू ) बने प्रखंड उपाध्यक्ष तो जितेंद्र राय प्रवक्ता लगा बधाई का ताता
by adminm v online Bihar news बक्सर/जिले के सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव के युवा दिलो के धड़कन हरिशंकर पाठक ( उर्फ़ गोलू ) को भारतीय जनता युवा मोर्चा में सिमरी मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया इस पद को मिलने के बाद गोलू पाठक को बधाई का ताता लग गया लोगो ने फोन के माध्यम से तथा सोशल मिडिया के जरिये बधाई दी तो कोई उनके घर पर जा कर के उन्हें बधाई दी ! वही इस पद को पाने के बाद पाठक ने बताया की हम भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी बड़े अधिकारियो को दिल से धन्यबाद देता हु की उनसभी ने मुझे इस पद के काबिल समझा और इस पद के दाइत्व को हम पूरी तरह से ईमनदारी पूर्वक निर्वहन करुगा !
कौन बना प्रवक्ता
वही राजा पुर नौरंग रे के डेरा निवासी जितेंद्र कुमार राय को भारतीय जनता युवा मोर्चा के सिमरी प्रखंड के प्रवक्ता का पद मिला जिसके का बधाई का ताता लग गया वही धीरज पाठक ने बधाई दी और कहे की भारतीय जनता युवा मोर्चा में ऐसे कर्तव्य निष्ठ कर्यकर्ता मिला ! राय ने यह बताया की इस पद को पाने के बाद में जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष को आभार प्रगट करता हु ! मिले हुए पद को मै ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करुगा !
by adminm v online Bihar news बक्सर/जिले के सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव के युवा दिलो के धड़कन हरिशंकर पाठक ( उर्फ़ गोलू ) को भारतीय जनता युवा मोर्चा में सिमरी मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया इस पद को मिलने के बाद गोलू पाठक को बधाई का ताता लग गया लोगो ने फोन के माध्यम से तथा सोशल मिडिया के जरिये बधाई दी तो कोई उनके घर पर जा कर के उन्हें बधाई दी ! वही इस पद को पाने के बाद पाठक ने बताया की हम भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी बड़े अधिकारियो को दिल से धन्यबाद देता हु की उनसभी ने मुझे इस पद के काबिल समझा और इस पद के दाइत्व को हम पूरी तरह से ईमनदारी पूर्वक निर्वहन करुगा !
कौन बना प्रवक्ता
वही राजा पुर नौरंग रे के डेरा निवासी जितेंद्र कुमार राय को भारतीय जनता युवा मोर्चा के सिमरी प्रखंड के प्रवक्ता का पद मिला जिसके का बधाई का ताता लग गया वही धीरज पाठक ने बधाई दी और कहे की भारतीय जनता युवा मोर्चा में ऐसे कर्तव्य निष्ठ कर्यकर्ता मिला ! राय ने यह बताया की इस पद को पाने के बाद में जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष को आभार प्रगट करता हु ! मिले हुए पद को मै ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करुगा !


