फूटा डुमराँव में कोरोना बंम एक साथ हुए 10 पॉजिटिव !

m v online Bihar newsa बक्सर/कारोना अपडेट: जिले में कोरोना ने जिस प्रकार से अपना दस्तक दे रहा है ! की जिसके बारे में लोग कल्पना भी नहीं किये थे ! इसी तरह की खबर आज डुमराँव से निकल कर के सामने आए है ! झा एक साथ तकरीबन 10 लोगो को अपने कब्ज लिया जिसमे डुमराँव नगर के BMP, B POLICE,MPTC, के जवान इनकी उम्र ( 38,45,36,) ये भी पॉजिटिव पाए गए है ! तो वही 7 लोग कोरानसराय के है ! जिसमे एक कोरानसराय के दवा दुकानदार भी शामिल है जबकि ६ लोग होम क्वारंटाइन से तालुक रखते है ! इन सभी की उम्र लगभग ( 23,28,25,55,22,23,21,) और ये सभी पुरुष है ! आपको बता दे की जिले में आज कुल 9 ठीक हुए है। कुल active case- 35 है !
