by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के शीयर ग्राम निवासी श्री अजित ठाकुर ने भी दिप जलाये और पुरे देश को एकता का संदेश देने का काम किये जब की हल फ़िलहाल में उनके घर उनके चाचा जी का गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई थी लेकिन इस दुखद गड़ी में व्ही उन्होंने अपने परिवार के साथ मिल कर के माननीय श्री प्रधान मंत्री जी द्वारा जो पुरे भारत में दिप जलाने की अपील की गई थी उसे इनके परिवार ने बखूबी से निर्वहन किये और उनका साथ दिए जबकि धार्मिक परम्परा के अनुसार इसी परिस्थिति जलाना अशुभ मन जाता हे लेकिन को ये परिवार इस नजर अंदाज करते हुवे प्रधान मंत्री जी का समर्थन किये! वही इनका कहना है मै तो समर्थन किया ही बल्कि भोजपुर के निवासी मेरे मित्र तबरेज़ आलम को भी इस कोरोना महामारी में दिप जलाने के लिए भी कहा
m v online Bihar news बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के शीयर ग्राम निवासी श्री अजित ठाकुर ने भी दिप जलाये और पुरे देश को एकता का संदेश देने का काम किये जब की हल फ़िलहाल में उनके घर उनके चाचा जी का गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई थी लेकिन इस दुखद गड़ी में व्ही उन्होंने अपने परिवार के साथ मिल कर के माननीय श्री प्रधान मंत्री जी द्वारा जो पुरे भारत में दिप जलाने की अपील की गई थी उसे इनके परिवार ने बखूबी से निर्वहन किये और उनका साथ दिए जबकि धार्मिक परम्परा के अनुसार इसी परिस्थिति जलाना अशुभ मन जाता हे लेकिन को ये परिवार इस नजर अंदाज करते हुवे प्रधान मंत्री जी का समर्थन किये! वही इनका कहना है मै तो समर्थन किया ही बल्कि भोजपुर के निवासी मेरे मित्र तबरेज़ आलम को भी इस कोरोना महामारी में दिप जलाने के लिए भी कहा
और हमारा मित्र तबरेज़ आलम ने दिप जलाई और मोदी जी का समर्थन करते हुए इस देश में गलत बिचार धरा ,और धर्म की राजनीती करने वालो के ऊपर समाजिक तमाचा मारा है व्ही इनका कहना है की हम सब एक है और एक ही रहेंगे !हमे इन सब गलत बिचार धाराओ को छोड़ कर के इस भयानक महामारी से निजात पाने के लिए हमे एक जुट हो क्र के हमे इस से लड़ना चाहिए और इसे देश से उखड फेकना चाहिए और हमे लॉक डाउन का शक्ति से पालन करना चाहिए बिना काम के बाहर नहीं जाना चाहिए


