फसल कटनी के उपरांत फसल के उपज की जानकारी और निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिला पदाधिकारी श्री अमर समीर के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत कृषि वर्ष 2019-20 रब्बी मौसाम के अंतर्गत गेहू की फसल की हो रही कटनी का जांच किया गया ! जबकि फसल कटनी के उपरांत फसल के उपज की जानकारी लीऔर वैज्ञानिक विधि जिसके अंतर्गत 10M X 05M की परिधि में प्रयोग संम्पादित कर उपज का आकलन किया जाता है ! वही बक्सर जिले के चौसा प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम चौसा ,मोजा चौसा में कृषक श्री नरायण सिंह पिता दशरथ सिंह के खेत में फसल कटनी का प्रयोग किया गया !और 50 वर्ग मीटर में 13.920 किलोग्राम का उपज प्राप्त हुआ वही निरीक्षण के समय जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौसा,प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी चौसा , प्रखण्ड पदाधिकारी,चौसा अंचल निरीक्षक चौसा,कृषि समन्वयक और अन्य कर्मी मौजूद रहे !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिला पदाधिकारी श्री अमर समीर के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत कृषि वर्ष 2019-20 रब्बी मौसाम के अंतर्गत गेहू की फसल की हो रही कटनी का जांच किया गया ! जबकि फसल कटनी के उपरांत फसल के उपज की जानकारी लीऔर वैज्ञानिक विधि जिसके अंतर्गत 10M X 05M की परिधि में प्रयोग संम्पादित कर उपज का आकलन किया जाता है ! वही बक्सर जिले के चौसा प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम चौसा ,मोजा चौसा में कृषक श्री नरायण सिंह पिता दशरथ सिंह के खेत में फसल कटनी का प्रयोग किया गया !और 50 वर्ग मीटर में 13.920 किलोग्राम का उपज प्राप्त हुआ वही निरीक्षण के समय जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौसा,प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी चौसा , प्रखण्ड पदाधिकारी,चौसा अंचल निरीक्षक चौसा,कृषि समन्वयक और अन्य कर्मी मौजूद रहे !


