गढ़े में गिरने से युवक की हुई मौत ! गया था मवेशी चराने
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के सिमरी क्षेत्र के चकनी गांव में शुक्रवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता ! वही जब चकनी गांव के एक युवक ने अपनी मवेशी चराने के लिए गया था तभी वह एक गढ़े में जा गिराजिस में पानी थी और उसे टेरने भी नहीं आता था जिसके कारण उसकी मौत! यह घटना मध्य दोपहर की बताई जा रही है ! लेकिन ऐसा होते किसी ने देखा नहीं लोगो की बातो से पता चली ! उसकी सुचना मिलने के बाद ब्रह्मपुर विधायक श्री शंभु नाथ यादव, अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे ! परिवार में मातम पसरा हुवा था ! उस परिवार को मदद के लिए पदाधिकारियो से बात भी की पुलिस परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर / जिले के सिमरी क्षेत्र के चकनी गांव में शुक्रवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता ! वही जब चकनी गांव के एक युवक ने अपनी मवेशी चराने के लिए गया था तभी वह एक गढ़े में जा गिराजिस में पानी थी और उसे टेरने भी नहीं आता था जिसके कारण उसकी मौत! यह घटना मध्य दोपहर की बताई जा रही है ! लेकिन ऐसा होते किसी ने देखा नहीं लोगो की बातो से पता चली ! उसकी सुचना मिलने के बाद ब्रह्मपुर विधायक श्री शंभु नाथ यादव, अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे ! परिवार में मातम पसरा हुवा था ! उस परिवार को मदद के लिए पदाधिकारियो से बात भी की पुलिस परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई !

