by anish pathak
M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर कोरोना वायरस जैसे सक्रमण वीमारी की जांच हेतु प्राथमिकता के तौर पर विदेश से आए हुए विदेशी नागरिको में जिनमेंसे कुल 39 सैंपल का रिपोर्ट पटना से प्राप्त हो गया है !जिसमे सभी विदेशी नागरिक नगेटिव पाए गए है !जबकि ३० लोगो का रिपोट आना अभी बाकिहै और जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बक्सर वासियो से अनुरोध किया है की वे लॉक डाउन का कठिनता पूर्वक अनुपालन करे ! और अपने घर में ही रहे, अनावश्यक बाहर नहींजाए !उन्होंने सभी जान प्रतिनिधिगण /समाजसेवी/और अन्य लोगो से भी अनुरोध किया और सहयोग क्र आम नागरिको को समाजिक दुरी का महत्व समझाने की भी अपील की

