जिला में मिले फिर कोरोना मरीज जिसके बाद संख्या हुई 20
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर के बीस पहुंची है !बताया जा रहा है की शुक्रवार को दो और में कोविड संक्रमित व्यक्ति पाए गए जबकि इसकी सुचना स्वास्थ्य बिभाग ने जारी की वही कहा है! की पुराने जगहों से ही ये मरीज पाए गए है !जिसमे 06 वर्ष की बच्ची और 60 वर्ष महिला शामिल है ! जिले का कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर के 10 के पास पहुंची जब की पहले इसकी संख्या 8 थी !वही इसकी पुस्टि सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए दी है! की एक बार और फिर कोरोना मरीजों की संख्या 8 सामने आई ! इसी तरह जिले में इनकी संख्या बढ़ क्र के 20 हो चुकी ! वही बताया जा रहा है की जो भी मरीज अभी तक पाए गए हे ओ एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण ही हुवे है ! तभी इतनी तदात में कोरोना मरीजों की संख्या मिलने के बाद इलाको को रेड जॉन घोषित क्र उसे पूरी तरह से शील कर दिया गया है !वही एक ख़बर भी आ रही थी की कोरोना वरियस रेड जोन में तब्दील हुए नयभोजपुर में लॉक डाउन तोड़ने की कोसिस किये इसके बाद जिला प्रशासन ने तुरत संज्ञान लेते हुए सख्ती बर्तने का निर्देश जारी किया !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर /जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर के बीस पहुंची है !बताया जा रहा है की शुक्रवार को दो और में कोविड संक्रमित व्यक्ति पाए गए जबकि इसकी सुचना स्वास्थ्य बिभाग ने जारी की वही कहा है! की पुराने जगहों से ही ये मरीज पाए गए है !जिसमे 06 वर्ष की बच्ची और 60 वर्ष महिला शामिल है ! जिले का कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर के 10 के पास पहुंची जब की पहले इसकी संख्या 8 थी !वही इसकी पुस्टि सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए दी है! की एक बार और फिर कोरोना मरीजों की संख्या 8 सामने आई ! इसी तरह जिले में इनकी संख्या बढ़ क्र के 20 हो चुकी ! वही बताया जा रहा है की जो भी मरीज अभी तक पाए गए हे ओ एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण ही हुवे है ! तभी इतनी तदात में कोरोना मरीजों की संख्या मिलने के बाद इलाको को रेड जॉन घोषित क्र उसे पूरी तरह से शील कर दिया गया है !वही एक ख़बर भी आ रही थी की कोरोना वरियस रेड जोन में तब्दील हुए नयभोजपुर में लॉक डाउन तोड़ने की कोसिस किये इसके बाद जिला प्रशासन ने तुरत संज्ञान लेते हुए सख्ती बर्तने का निर्देश जारी किया !


