बिधुत तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत ! गया था खेलने गुली डंडा
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड स्थित नगपुरा गांव में बिधुत तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जिसका नाम दीपक कनू बताया जा रहा है वही मृतक के पिता यमराज कानू का कहना है कीवह अपने दोस्तों के साथ गुली डंडा खेल रहा था तभी गुली उड़कर के पास के कराकट पे चली गई उसी को उतरने के लिए चढ़ा तो उस कराकट में तार की वजह से करेंट प्रवाहित हो रहा था जिसके चलेते दीपक कानू की मौके पर ही मौत हो गई! वही परिजनों और आस पास के लोगो में मातम छाया है !जब की इस बड़ी घटना की जनकारी थाने में नहीं दी गई है !सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कबताया की हमे ऐसी कोई जनकारी नहीं मिली हे !लेकिन पुलिस इसका पता लगा रही हे !
by anish pathak
m v online Bihar news बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड स्थित नगपुरा गांव में बिधुत तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जिसका नाम दीपक कनू बताया जा रहा है वही मृतक के पिता यमराज कानू का कहना है कीवह अपने दोस्तों के साथ गुली डंडा खेल रहा था तभी गुली उड़कर के पास के कराकट पे चली गई उसी को उतरने के लिए चढ़ा तो उस कराकट में तार की वजह से करेंट प्रवाहित हो रहा था जिसके चलेते दीपक कानू की मौके पर ही मौत हो गई! वही परिजनों और आस पास के लोगो में मातम छाया है !जब की इस बड़ी घटना की जनकारी थाने में नहीं दी गई है !सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कबताया की हमे ऐसी कोई जनकारी नहीं मिली हे !लेकिन पुलिस इसका पता लगा रही हे !


