


m v online Bihar news बक्सर कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश मे बहाल बंदी के मद्देनजर रखते हुवे युवा कॉग्रेस नेता सह NSUI बिहार के ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत ओझा के नेतृत्व में अशहाय गरीब लोगों को मदद करने की मुहिम शुरू की ।जिस में वैसे गरीब लोगो की मदत की गई जिनके पास इस लॉकडाउन रूपी संकट में खाने पिने की चीजे नहीं हे व्ही इस कार्यक्रम के तहत आज ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़का सिहनपुरा गांव में कई असहाय परिवारों के बीच आटा, चावल, दाल साबुन और रोज मारा की जिंदगी में उपयोग होने वाली वस्तु का वितरण किया गया ।औरआपको बताते चले की प्रशांत ओझा एक समाज सेवक भी हे और उन्होंने यह कहा की अगर पुरे जिले के किसी भी गांव में ऐसे लोग मिले तो आप हमे फोन कर के बता सकते ह( 8969400463 )जबकि सामग्री वितरण स्थानीय युवा रंजन ओझा ,अनुराग मिश्रा, आजद आशिक और सोनू यादव के उपस्थिति में हुवाप्रशांत ओझा का कहना है कि इस संकट के दौर में हम सभी को असहाय लोगो की मदद करनी चाहिए और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन करना चहिये ।कियोकि कोरोनावरस एक सक्रमण बीमारी है मै m v online Bihar news के माध्यम से आप सभी से अपील करता हु की आप अपने घर से बाहर न निकले
