anish नियाज़ीपुर के घोड़ा रेस में बिजली रानी से आगे एकता एक्सप्रेस का जलवा - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

नियाज़ीपुर के घोड़ा रेस में बिजली रानी से आगे एकता एक्सप्रेस का जलवा


मोतिहारी रानी कोठी के घोड़े ने बिखेरा जलवा

BY ADMIN 
M V ONLINE BIHARNEWS 

बक्सर :- जिले के नियाजीपुर जय नाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विधालय के प्रांगण में महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव मे दूसरे दिन अन्तर्राज्जीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 70 घोड़े अपने अपने घोड़ा मालिकों के साथ शामिल हुए. रोमांचक मुकाबले में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. हालाँकि आयोजित घोड़ा रेस प्रतियोगिता में मोतिहारी की रानी कोठी से आए घोड़े एकता एक्सप्रेस ने अपना जलवा दिखाया। और अपनी तेज गति और अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया।


घोड़ा रेस के आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए थे, जो इस शानदार प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से आए थे। जैसे ही रानी कोठी का घोड़ा ट्रैक पर दौड़ा, उसने अपनी अद्वितीय तेजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया और अंततः प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य घोड़ों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया, लेकिन रानी कोठी के घोड़े की तेज़ रफ्तार और अनोखी शक्ति ने उसे बाकी घोड़ों से अलग कर दिया। स्थानीय लोग और घुड़सवारी के शौकीन इस घोड़े के शानदार प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए।


किसका रहा शील्ड पर कब्जा

बता दे की प्रथम एवं तृतीय स्थान पर सैयद फरहान अहमद खान के दो घोड़े रहे वही नागा बाबा जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है उनकी घोड़ी दूसरे स्थान पर रही जिन्हे पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। घोड़े के मालिक ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। हमने इस घोड़े को वर्षों तक ट्रेनिंग दी है और आज उसकी मेहनत रंग लाई है 

इस महोत्सव में आज के मुख्य अतिथि विवेका पहलवान, सुभाष राय, अजय सिंह रहे समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक,सचिव रविशंकर पाठक, मंच संचालन कर रहे  मनोज पाठक,,मार्कण्डेय जी पाठक,उमाशंकर पाठक, हरेंद्र पाठक,जन्मेजय पाठक,परशुराम पाठक, डॉ नवीन शंकर पाठक, ग्रीस कुमार राय, जायँ  प्रकाश बंटी, चंद्रकांत पाठक, उप मुखिया प्रतिनिधि पिन्टू पाठक,बिहारी यादव,संजय पासवान, उमाशंकर राम समेत ग्रामवासी और क्षेत्र वासियो का आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.




नियाज़ीपुर के घोड़ा रेस में बिजली रानी से आगे एकता एक्सप्रेस का जलवा

नियाज़ीपुर के घोड़ा रेस में बिजली रानी से आगे एकता एक्सप्रेस का जलवा


मोतिहारी रानी कोठी के घोड़े ने बिखेरा जलवा

BY ADMIN 
M V ONLINE BIHARNEWS 

बक्सर :- जिले के नियाजीपुर जय नाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विधालय के प्रांगण में महावीर पूजा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव मे दूसरे दिन अन्तर्राज्जीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 70 घोड़े अपने अपने घोड़ा मालिकों के साथ शामिल हुए. रोमांचक मुकाबले में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. हालाँकि आयोजित घोड़ा रेस प्रतियोगिता में मोतिहारी की रानी कोठी से आए घोड़े एकता एक्सप्रेस ने अपना जलवा दिखाया। और अपनी तेज गति और अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया।


घोड़ा रेस के आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए थे, जो इस शानदार प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से आए थे। जैसे ही रानी कोठी का घोड़ा ट्रैक पर दौड़ा, उसने अपनी अद्वितीय तेजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया और अंततः प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य घोड़ों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया, लेकिन रानी कोठी के घोड़े की तेज़ रफ्तार और अनोखी शक्ति ने उसे बाकी घोड़ों से अलग कर दिया। स्थानीय लोग और घुड़सवारी के शौकीन इस घोड़े के शानदार प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए।


किसका रहा शील्ड पर कब्जा

बता दे की प्रथम एवं तृतीय स्थान पर सैयद फरहान अहमद खान के दो घोड़े रहे वही नागा बाबा जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है उनकी घोड़ी दूसरे स्थान पर रही जिन्हे पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। घोड़े के मालिक ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। हमने इस घोड़े को वर्षों तक ट्रेनिंग दी है और आज उसकी मेहनत रंग लाई है 

इस महोत्सव में आज के मुख्य अतिथि विवेका पहलवान, सुभाष राय, अजय सिंह रहे समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक,सचिव रविशंकर पाठक, मंच संचालन कर रहे  मनोज पाठक,,मार्कण्डेय जी पाठक,उमाशंकर पाठक, हरेंद्र पाठक,जन्मेजय पाठक,परशुराम पाठक, डॉ नवीन शंकर पाठक, ग्रीस कुमार राय, जायँ  प्रकाश बंटी, चंद्रकांत पाठक, उप मुखिया प्रतिनिधि पिन्टू पाठक,बिहारी यादव,संजय पासवान, उमाशंकर राम समेत ग्रामवासी और क्षेत्र वासियो का आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.