anish काजीपुर पंचायत के चकनी में असामाजिक तत्वों ने किया नवनिर्मित नाली को बंद मुखिया ने दिया SDO को आवेदन - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

काजीपुर पंचायत के चकनी में असामाजिक तत्वों ने किया नवनिर्मित नाली को बंद मुखिया ने दिया SDO को आवेदन 

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/सिमरी :- काजीपुर पंचायत के चकनी गाँव में हाल ही में निर्मित नाली को असामाजिक तत्वों ने बंद कर दिया, जिससे गाँव में जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस घटना के बाद पंचायत के मुखिया काज़ी उजैर आलम हाय ने डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर के त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

हाल ही में हुआ था नाली निर्माण

बताते चले की चकनी गाँव में नाली निर्माण हाल ही में पूर्ण हुआ था, जिससे गाँव के पानी की निकासी की समस्या का समाधान होने की उम्मीद थी। लेकिन असामाजिक तत्वों ने इस नवनिर्मित नाली को अवरुद्ध कर दिया, जिससे गाँव में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुखिया का कहना है कि इस जलजमाव से न केवल स्वच्छता पर असर पड़ रहा है, बल्कि बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। और ऐसे में बरसात कभी समय चल रहा है

मुखिया ने दिया है आवेदन

मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है की मनरेगा योजना संख्या- RC/20185883/2014-15 ग्राम पंचायत काजीपुर के ग्राम चकनी में प्राथमिक विद्यालय चकनी से मेन रोड तक नाली का निर्माण कराया गया जिसका लागत लगभग दस लाख (1,000000) रूपये है लेकिन गाँव के असमाजिक तत्वों द्वारा निर्माण के तुरुन्त बाद से यह कह कर बन्द कर दिया गया की मैं अपने दरवाजे के सामने से नाली नहीं जाने दूंगा। जबकी उक्त लोगों के दरवाजे के सामने बिहार सरकार की भूमि अवस्थित है।

नाली बन्द होने के कारण लगभग चार सौ (400) घरों के लोग नरकीय जीवन जीने के लिए विवस है नाली बन्द करने का नतीजा यह है की लोग अपने घरो का पानी गढ़‌ढ़ा मार कर घर मे ही रखते है। और बाल्टी से ले जा कर गन्दे पानी की अत्यन्त्र निष्पादन करते हैं। अगर नाली को खुलवा दिया जाए तो इन चार सौ (400) घरों का गन्दा पानी इस नाली से गढ्ढे तक ले जाया जा सकता है।


काजीपुर पंचायत के चकनी में असामाजिक तत्वों ने किया नवनिर्मित नाली को बंद मुखिया ने दिया SDO को आवेदन

काजीपुर पंचायत के चकनी में असामाजिक तत्वों ने किया नवनिर्मित नाली को बंद मुखिया ने दिया SDO को आवेदन 

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS बक्सर/सिमरी :- काजीपुर पंचायत के चकनी गाँव में हाल ही में निर्मित नाली को असामाजिक तत्वों ने बंद कर दिया, जिससे गाँव में जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस घटना के बाद पंचायत के मुखिया काज़ी उजैर आलम हाय ने डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर के त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

हाल ही में हुआ था नाली निर्माण

बताते चले की चकनी गाँव में नाली निर्माण हाल ही में पूर्ण हुआ था, जिससे गाँव के पानी की निकासी की समस्या का समाधान होने की उम्मीद थी। लेकिन असामाजिक तत्वों ने इस नवनिर्मित नाली को अवरुद्ध कर दिया, जिससे गाँव में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुखिया का कहना है कि इस जलजमाव से न केवल स्वच्छता पर असर पड़ रहा है, बल्कि बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। और ऐसे में बरसात कभी समय चल रहा है

मुखिया ने दिया है आवेदन

मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है की मनरेगा योजना संख्या- RC/20185883/2014-15 ग्राम पंचायत काजीपुर के ग्राम चकनी में प्राथमिक विद्यालय चकनी से मेन रोड तक नाली का निर्माण कराया गया जिसका लागत लगभग दस लाख (1,000000) रूपये है लेकिन गाँव के असमाजिक तत्वों द्वारा निर्माण के तुरुन्त बाद से यह कह कर बन्द कर दिया गया की मैं अपने दरवाजे के सामने से नाली नहीं जाने दूंगा। जबकी उक्त लोगों के दरवाजे के सामने बिहार सरकार की भूमि अवस्थित है।

नाली बन्द होने के कारण लगभग चार सौ (400) घरों के लोग नरकीय जीवन जीने के लिए विवस है नाली बन्द करने का नतीजा यह है की लोग अपने घरो का पानी गढ़‌ढ़ा मार कर घर मे ही रखते है। और बाल्टी से ले जा कर गन्दे पानी की अत्यन्त्र निष्पादन करते हैं। अगर नाली को खुलवा दिया जाए तो इन चार सौ (400) घरों का गन्दा पानी इस नाली से गढ्ढे तक ले जाया जा सकता है।