anish चलती ट्रेन से गिरी रश्मि तो भगवान बने डा. विनीश - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

चलती ट्रेन से गिरी रश्मि तो भगवान बने डा. विनीश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- डुमरांव/ दानापुर मंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई । जबकी उसी ट्रेन से डुमरांव से बक्सर सदर अस्पताल ड्यूटी करने जा रहे इमरजेंसी के विशेषज्ञ  चिकित्सक डा. विनिश कुमार ने जब घायल महिला को देखे जिसके बाद अपने निजी क्लीनिक से इमरजेंसी इंस्ट्रुमेंट मंगाकर स्टेशन के समीप महिला के डेड हो रहे ब्रेन तथा रुक रहे ब्रेथ को काफी हद तक कंट्रोल किया। जिसकी सराहना वहां मौजूद सैकड़ों यात्रियों ने किया। वही डायल 112 नंबर पुलिस वैन की मदद से तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।


जहां प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया ।  चलती ट्रेन से ट्रैक पर गिरी महिला के सिर के पिछले हिस्से में काफी गंभीर चोट आई है, जिससे उसके सिर में गहरा जख्म हो गया है । वहीं उसके दाएं सोल्डर सहित पसली में कई जगह का स्किन कट-फटकर अलग हो गया है । ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी महिला रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअरी बभनौल के रहने वाले तारिक अनवर की 26 वर्षीय पत्नी रश्मि खान है ।

जो अपने पति तथा बुजुर्ग सास नाहीद अफरोज के साथ डुमरांव स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ जा रही थी । जहां उसके पति तारिक लखनऊ के मदरसा में बच्चों को इलेक्ट्रीशियन की शिक्षा देते हैं । ट्रेन के गेट पर अत्यधिक भीड़ के कारण उनकी पत्नी ट्रेन से गिरकर ट्रैक के अंदर चली गई । इस घटना से गहरे सदमे में चले गए तारिक ने बताया कि अभी पिछले नवंबर में ही उनका निकाह पूर्णिया की रहने वाली रश्मि से हुआ था, हालाकी डॉ विनीश कुमार की चर्चा जोर-शोर पर जिले में हो रही है।

चलती ट्रेन से गिरी रश्मि तो भगवान बने डा. विनीश

चलती ट्रेन से गिरी रश्मि तो भगवान बने डा. विनीश

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- डुमरांव/ दानापुर मंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई । जबकी उसी ट्रेन से डुमरांव से बक्सर सदर अस्पताल ड्यूटी करने जा रहे इमरजेंसी के विशेषज्ञ  चिकित्सक डा. विनिश कुमार ने जब घायल महिला को देखे जिसके बाद अपने निजी क्लीनिक से इमरजेंसी इंस्ट्रुमेंट मंगाकर स्टेशन के समीप महिला के डेड हो रहे ब्रेन तथा रुक रहे ब्रेथ को काफी हद तक कंट्रोल किया। जिसकी सराहना वहां मौजूद सैकड़ों यात्रियों ने किया। वही डायल 112 नंबर पुलिस वैन की मदद से तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।


जहां प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया ।  चलती ट्रेन से ट्रैक पर गिरी महिला के सिर के पिछले हिस्से में काफी गंभीर चोट आई है, जिससे उसके सिर में गहरा जख्म हो गया है । वहीं उसके दाएं सोल्डर सहित पसली में कई जगह का स्किन कट-फटकर अलग हो गया है । ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी महिला रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअरी बभनौल के रहने वाले तारिक अनवर की 26 वर्षीय पत्नी रश्मि खान है ।

जो अपने पति तथा बुजुर्ग सास नाहीद अफरोज के साथ डुमरांव स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ जा रही थी । जहां उसके पति तारिक लखनऊ के मदरसा में बच्चों को इलेक्ट्रीशियन की शिक्षा देते हैं । ट्रेन के गेट पर अत्यधिक भीड़ के कारण उनकी पत्नी ट्रेन से गिरकर ट्रैक के अंदर चली गई । इस घटना से गहरे सदमे में चले गए तारिक ने बताया कि अभी पिछले नवंबर में ही उनका निकाह पूर्णिया की रहने वाली रश्मि से हुआ था, हालाकी डॉ विनीश कुमार की चर्चा जोर-शोर पर जिले में हो रही है।