anish श्याम लाल कुशवाहा से NDA प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने की मुलाकात - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

श्याम लाल कुशवाहा से NDA प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने की मुलाकात

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/लोकसभा चुनाव में सभी दलों के नेताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बक्सर लोकसभा से विहार भाजपा के प्रदेश महासचिव मिथलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है ,जिसको विहार की एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है। आज श्री तिवारी ने कोईरपुरवा स्थित श्याम लाल कुशवाहा के आवास पर जा कर शिष्टाचार मुलाकात की और अपने लिए लोकसभा चुनाव में आशिर्वाद प्राप्त किया।


दो दो बार बक्सर लोकसभा चुनाव लड़ें (BSP-2009/JDU-2014) कुशवाहा समाज के कद्दावर नेता श्याम लाल कुशवाहा एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी को समर्थन का ऐलान किया। साथ ही साथ अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई और बक्सर लोकसभा से मिथिलेश तिवारी को विजयी बनाकर दिल्ली के संसद में भेजनें का संकल्प लिया। बैठक में श्री कुशवाहा ने अपनें समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी जी का समाजिक एवं राजनीतिक जीवन सराहनीय रहा है।श्री तिवारी भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सांगठनिक पदों पर अपना योगदान पार्टी को दिया है और पार्टी को आगे बढ़ने में अपनी भूमिका अदा की है।ऐ एक बार बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक भी रह चुके हैं।

इनके कार्यकाल को बैकुंठपुर की जनता आज भी याद करती है। श्री तिवारी बक्सर लोकसभा से एक योग्य प्रत्याशी हैं । इसलिए हम सभी इनका चुनाव में तन,मन,धन से लग कर विजयी बना कर दिल्ली के संसद में भेंजनें का कार्य करेंगें। अन्त में प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने उपस्थित लोगों से भी आशिर्वाद मांगा। बैठक में उपस्थित अधिसंख्य कुशवाहा समाज के लोगों ने जोरदार तरीके से फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार का नारा बुलंद कर मिथलेश तिवारी को विजयी भव: का आशिर्वाद दिया। उक्त मौके पर संतोष पटेल,मीना सिंह कुशवाहा, मिठाई सिंह, राजकुमार सिंह, कपिल कुशवाहा, राकेश महतो,हिरालाल कुशवाहा,शिवभजन कुशवाहा, हिटलर कुशवाहा,रामाशिष कुशवाहा, सत्यप्रकाश कुशवाहा,डाॅ . रामप्रवेश कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्याम लाल कुशवाहा से NDA प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने की मुलाकात

श्याम लाल कुशवाहा से NDA प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने की मुलाकात

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/लोकसभा चुनाव में सभी दलों के नेताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बक्सर लोकसभा से विहार भाजपा के प्रदेश महासचिव मिथलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है ,जिसको विहार की एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है। आज श्री तिवारी ने कोईरपुरवा स्थित श्याम लाल कुशवाहा के आवास पर जा कर शिष्टाचार मुलाकात की और अपने लिए लोकसभा चुनाव में आशिर्वाद प्राप्त किया।


दो दो बार बक्सर लोकसभा चुनाव लड़ें (BSP-2009/JDU-2014) कुशवाहा समाज के कद्दावर नेता श्याम लाल कुशवाहा एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी को समर्थन का ऐलान किया। साथ ही साथ अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई और बक्सर लोकसभा से मिथिलेश तिवारी को विजयी बनाकर दिल्ली के संसद में भेजनें का संकल्प लिया। बैठक में श्री कुशवाहा ने अपनें समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी जी का समाजिक एवं राजनीतिक जीवन सराहनीय रहा है।श्री तिवारी भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सांगठनिक पदों पर अपना योगदान पार्टी को दिया है और पार्टी को आगे बढ़ने में अपनी भूमिका अदा की है।ऐ एक बार बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक भी रह चुके हैं।

इनके कार्यकाल को बैकुंठपुर की जनता आज भी याद करती है। श्री तिवारी बक्सर लोकसभा से एक योग्य प्रत्याशी हैं । इसलिए हम सभी इनका चुनाव में तन,मन,धन से लग कर विजयी बना कर दिल्ली के संसद में भेंजनें का कार्य करेंगें। अन्त में प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने उपस्थित लोगों से भी आशिर्वाद मांगा। बैठक में उपस्थित अधिसंख्य कुशवाहा समाज के लोगों ने जोरदार तरीके से फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार का नारा बुलंद कर मिथलेश तिवारी को विजयी भव: का आशिर्वाद दिया। उक्त मौके पर संतोष पटेल,मीना सिंह कुशवाहा, मिठाई सिंह, राजकुमार सिंह, कपिल कुशवाहा, राकेश महतो,हिरालाल कुशवाहा,शिवभजन कुशवाहा, हिटलर कुशवाहा,रामाशिष कुशवाहा, सत्यप्रकाश कुशवाहा,डाॅ . रामप्रवेश कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।