anish मातृ दिवस पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ने अंगवस्त्र देकर किया स्वागत - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

मातृ दिवस पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ने अंगवस्त्र देकर किया स्वागत

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- मातृ दिवस के अवसर पर, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन ने एक विशेष पहल की। उन्होंने मातृओं को सम्मानित करते हुए, अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। यह कार्यक्रम मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें अंगवस्त्र के रूप में एक विशेष उपहार दिया गया। इसके माध्यम से, मातृओं के समर्थन और सम्मान का संदेश दिया गया।


समारोह के दौरान, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रतिनिधि बक्सर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं प्रखर वक्ता डॉक्टर दिलशाद ने कहा की मां का प्रेम निः स्वार्थ होता है ।दुनिया में अकेली एक मां ही है जो अपने बच्चो को सच्ची दुवाऐ देती है। पर आज के बच्चे मां को गाली मार समाज में बदनाम कर रहे हैं जिसे समाज में एक अभिशाप फैल रहा है. इसे खत्म करना होगा।

उन्होंने नव जवानों से अपिल करते हुए कहा की वो इसे खत्म करने के लिए आगे आए। मौके साबित खिदमत फाउंडेशन के सदस्य सहित साबरा, वसीहन अख्तरी, नजमा सहनाज, नूरी नम्रता, रामकली सरस्वती, सहिद्न आशा, जोहरा नसरा, जूही, मनोज, केके पांडे, नसीर, हरेंद्र, मनीष मनोज, सहित कई अन्य मौजूद थे।

इस मानवाधिकार और सामाजिक न्याय की पहल के माध्यम से, मातृओं के समर्थन में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया और उनका सम्मान किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से मातृओं को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका में सम्मानित करने का संदेश मिलता है।

मातृ दिवस पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ने अंगवस्त्र देकर किया स्वागत

मातृ दिवस पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ने अंगवस्त्र देकर किया स्वागत

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- मातृ दिवस के अवसर पर, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन ने एक विशेष पहल की। उन्होंने मातृओं को सम्मानित करते हुए, अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। यह कार्यक्रम मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें अंगवस्त्र के रूप में एक विशेष उपहार दिया गया। इसके माध्यम से, मातृओं के समर्थन और सम्मान का संदेश दिया गया।


समारोह के दौरान, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रतिनिधि बक्सर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं प्रखर वक्ता डॉक्टर दिलशाद ने कहा की मां का प्रेम निः स्वार्थ होता है ।दुनिया में अकेली एक मां ही है जो अपने बच्चो को सच्ची दुवाऐ देती है। पर आज के बच्चे मां को गाली मार समाज में बदनाम कर रहे हैं जिसे समाज में एक अभिशाप फैल रहा है. इसे खत्म करना होगा।

उन्होंने नव जवानों से अपिल करते हुए कहा की वो इसे खत्म करने के लिए आगे आए। मौके साबित खिदमत फाउंडेशन के सदस्य सहित साबरा, वसीहन अख्तरी, नजमा सहनाज, नूरी नम्रता, रामकली सरस्वती, सहिद्न आशा, जोहरा नसरा, जूही, मनोज, केके पांडे, नसीर, हरेंद्र, मनीष मनोज, सहित कई अन्य मौजूद थे।

इस मानवाधिकार और सामाजिक न्याय की पहल के माध्यम से, मातृओं के समर्थन में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया और उनका सम्मान किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से मातृओं को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका में सम्मानित करने का संदेश मिलता है।