anish साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर /लोक सभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाल कर साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया। चुनाव के अंतिम चरण में डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा की समय कह रहा है फिर लौट कर तू वोट कर। तू बज्र है तू चोट कर बटन दबा बटन दबा के तू वोट कर। दशा बदल दिशा बदल या फिर उसी दिशा में चल तू वोट कर तू वोट कर।अपने विचार और वक्तव्य से हजारों दिलों पर राज करने वाले डॉक्टर दिलशाद और उनकी टीम के द्वारा बक्सर रोहतास आरा में जिस तरह से अलख जगाई है. वो कबीले तारीफ है। मौके पर कई महिला के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

नगर के कोइरपूर्व मुहल्ला से लेकर सोहनी पट्टी नई बाजार नदाओ दिनारा गंगौली ब्रह्मपुर राजपुर बननी से लेकर नैनिजोर डुमरी भोजपुर में प्रचाद्द रूप में जागरूकता अभियान चलाया गया।हजारों की तादाद में लगभग 3 महीनो से ये कार्य हो रह है।मौके पर मनोज नसीर हुसैन हरेंद्र रुकसाना अंजलि जोहरा मोनाका राज बुढ़िया नजरून हजरून साहिल शेख हसीना मुर्तुजा दामिनी रुक्मिणी अनेकों लोग मौजूद थे।

बाइक रैली निकाल कर डॉक्टर दिलशाद आलम ने जागरूकता अभियान चलाया।इस गरमी में सबकी निगाहें जागरूक अभियान पर टिकी थी।लगभग 100 से ज्यादा बाइक्स पर रैली निकाली गई।

साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान

साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने निकाला मतदाता जागरूकता अभियान

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर /लोक सभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाल कर साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया। चुनाव के अंतिम चरण में डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा की समय कह रहा है फिर लौट कर तू वोट कर। तू बज्र है तू चोट कर बटन दबा बटन दबा के तू वोट कर। दशा बदल दिशा बदल या फिर उसी दिशा में चल तू वोट कर तू वोट कर।अपने विचार और वक्तव्य से हजारों दिलों पर राज करने वाले डॉक्टर दिलशाद और उनकी टीम के द्वारा बक्सर रोहतास आरा में जिस तरह से अलख जगाई है. वो कबीले तारीफ है। मौके पर कई महिला के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

नगर के कोइरपूर्व मुहल्ला से लेकर सोहनी पट्टी नई बाजार नदाओ दिनारा गंगौली ब्रह्मपुर राजपुर बननी से लेकर नैनिजोर डुमरी भोजपुर में प्रचाद्द रूप में जागरूकता अभियान चलाया गया।हजारों की तादाद में लगभग 3 महीनो से ये कार्य हो रह है।मौके पर मनोज नसीर हुसैन हरेंद्र रुकसाना अंजलि जोहरा मोनाका राज बुढ़िया नजरून हजरून साहिल शेख हसीना मुर्तुजा दामिनी रुक्मिणी अनेकों लोग मौजूद थे।

बाइक रैली निकाल कर डॉक्टर दिलशाद आलम ने जागरूकता अभियान चलाया।इस गरमी में सबकी निगाहें जागरूक अभियान पर टिकी थी।लगभग 100 से ज्यादा बाइक्स पर रैली निकाली गई।