anish डेरा ओपी पुलिस ने 314.28 लीटर शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार स्कॉर्पियो भी जप्त - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

डेरा ओपी पुलिस ने 314.28 लीटर शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार स्कॉर्पियो भी जप्त

BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी प्रखंड क्षेत्र के रामदास राय डेरा पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है. चुनाव नजदीक आते ही बक्सर एसपी मनीष कुमार के द्वारा सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा गया था, कि शराब बेचने या शराब कारोबार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्तियों के ऊपर नजर बनाए रखनी है. जिसके बाद डेरा आप पुलिस शराब और गाड़ी को जप्त की है.

वही डेरा ओपी थानाध्यक्ष नमो नारायण राय ने बताया कि गस्ती के दौरान संतोष कुमार यादव पुत्र भृगु यादव जो बयासी थाना कोतवाली जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जिसे उजला रंग का स्कॉर्पियो जिसका नंबर BRIAF O786 को रोका गया तो गाड़ी के अंदर से 8pm अंग्रेजी शराब 27 पेटी 180 ml का 1296 पीस रॉयल स्टैग 7 पेटी 750 mlका 84 पीस और रायल स्टेग 375 ml का48 पीस 18 लीटर टोटल अग्रेजी शराब 314.28 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन और एक व्यक्ति को डेरा आप पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है सर आपके विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई चलती रहेगी शराब के धंधे में सन लिप्त व्यक्तियों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी

डेरा ओपी पुलिस ने 314.28 लीटर शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार स्कॉर्पियो भी जप्त

डेरा ओपी पुलिस ने 314.28 लीटर शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार स्कॉर्पियो भी जप्त

BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी प्रखंड क्षेत्र के रामदास राय डेरा पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है. चुनाव नजदीक आते ही बक्सर एसपी मनीष कुमार के द्वारा सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा गया था, कि शराब बेचने या शराब कारोबार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्तियों के ऊपर नजर बनाए रखनी है. जिसके बाद डेरा आप पुलिस शराब और गाड़ी को जप्त की है.

वही डेरा ओपी थानाध्यक्ष नमो नारायण राय ने बताया कि गस्ती के दौरान संतोष कुमार यादव पुत्र भृगु यादव जो बयासी थाना कोतवाली जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जिसे उजला रंग का स्कॉर्पियो जिसका नंबर BRIAF O786 को रोका गया तो गाड़ी के अंदर से 8pm अंग्रेजी शराब 27 पेटी 180 ml का 1296 पीस रॉयल स्टैग 7 पेटी 750 mlका 84 पीस और रायल स्टेग 375 ml का48 पीस 18 लीटर टोटल अग्रेजी शराब 314.28 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन और एक व्यक्ति को डेरा आप पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है सर आपके विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई चलती रहेगी शराब के धंधे में सन लिप्त व्यक्तियों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी