बक्सर में यहा मिलेगा हीरे की खरीदारी पर 25% की छूट
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर: बक्सर शहर के प्रमुख स्थान में से एक ज्योति चौक जहां तनिष्क स्थित है। जो अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लाया करता है। इस बार तनिष्क का "फेस्टीव ऑफ डायमंड" सेल 11 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है। हीरों के आभूषण के नए डिजाइंस की सबसे विशाल श्रेणी का सबसे बढ़िया सेल से शुरू हो रहा है।
भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड तनिष्क के द्वारा हीरों के आभूषणों पर 25% तक का आकर्षक छूट अपने ग्राहकों को दिया जा रहा है। तनिष्क बक्सर ज्योति चौक शाखा के स्टोर मैनेजर ने बताया की अतुलनीय गुणवता ही वो खास बात है जो तनिष्क के हीरों के आभूषणों को दूसरे से अलग, अनूठा बनाती है।
तनिष्क अपने हीरों का सबसे अच्छा एक्सचेंज एवं रिटर्न देता है। तनिष्क का आभूषण तनिष्क के किसी भी स्टोर से खरीद कर भारत के किसी भी तनिष्क के स्टोर में बेस्ट वैल्यू में एक्सचेंज एवं सेल कर सकते है।
इस ऑफर से से ग्राहक हीरे के आभूषण खरीद कर अपना शौक पूरा कर सकते हैं बता दे आपको की तनिष्क ऑफर की वजह से ही ग्राहकों के दिलों पर राज करता है।