जलपुत्र ने उठाया लोगों की जल समस्या
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/डुमरांव :- नगर में पेयजल की समस्या दिन- प्रतिदिन नासूर बनती जा रही है। सहर के कई ऐसे जगह है जहां जलापूर्ति वाले पाइप लाइन फूटने से रोजाना असीमित पेयजल की बर्बादी होती है. तो दूसरी ओर कुछ ऐसे भी वार्ड है। जहां लोग जल की समस्या से जूझ रहे हैं। नगर के वार्ड नंबर - 26 और 18 मे पानी का सुचारु रूप से सप्लाई न होने के कारण लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।
वार्ड के लोगो को जल के समस्या से निजात दिलाने के लिए अपना आवाज बुलंद कर रहे जलपुत्र के नाम से विख्यात युवक अजय राय का कहना है उन्हे काफी दिनों से वार्ड के लोगो के द्वारा यह सूचना दिया जा रहा था पाइप तो बिच्छा है परन्तु उसमे से पानी नही आ रहा है , अजय ने यह भी बताया की इसके अलावे भी नगर के अन्य कई वार्ड के लोग है जो इस तरह के समस्या से जूझ रहे हैं एक तरफ लोगो पानी की समस्या से परेशान हैं तो वही दूसरे ओर नगर के कई जगह है जहां की पाइप फूटने के वजह से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है लेकिन नगर परिषद को इसकी सूचना देने के बावजूद भी मरम्मती नही होती।
वही इस सम्बंध मे स्थानीय लोगो का कहना है की पाइप तो बिछा है परन्तु उसमे से पानी ही नही आता है जिसके वजह से घरेलू कार्यो मे काफी परेशानी होती है, जिसकी सूचना नगर परिषद को कई तफ़ा दिया जा चुका है परन्तु नगर परिषद के घोर उदासीनता के कारण जल के इस गंभीर समस्या से अब तक निजात नही मिला सका है।
आक्रोश व्यक्त करने वाले लोगो इंदु देवी , शिला देवी , माधुरी देवी , रानी देवी , मोहन जी केशरी , प्रेम कुमार, संजय वर्मा , कृष्णा केशरी , बिहारी लाल पटवा , मंटू वर्मा , ललन खरवार , अजय गुप्ता , बबलू गुप्ता , वर्मा समेत अनेकों लोग मौजूद रहें।
वार्ड के लोगो को जल के समस्या से निजात दिलाने के लिए अपना आवाज बुलंद कर रहे जलपुत्र के नाम से विख्यात युवक अजय राय का कहना है उन्हे काफी दिनों से वार्ड के लोगो के द्वारा यह सूचना दिया जा रहा था पाइप तो बिच्छा है परन्तु उसमे से पानी नही आ रहा है , अजय ने यह भी बताया की इसके अलावे भी नगर के अन्य कई वार्ड के लोग है जो इस तरह के समस्या से जूझ रहे हैं एक तरफ लोगो पानी की समस्या से परेशान हैं तो वही दूसरे ओर नगर के कई जगह है जहां की पाइप फूटने के वजह से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है लेकिन नगर परिषद को इसकी सूचना देने के बावजूद भी मरम्मती नही होती।
वही इस सम्बंध मे स्थानीय लोगो का कहना है की पाइप तो बिछा है परन्तु उसमे से पानी ही नही आता है जिसके वजह से घरेलू कार्यो मे काफी परेशानी होती है, जिसकी सूचना नगर परिषद को कई तफ़ा दिया जा चुका है परन्तु नगर परिषद के घोर उदासीनता के कारण जल के इस गंभीर समस्या से अब तक निजात नही मिला सका है।
आक्रोश व्यक्त करने वाले लोगो इंदु देवी , शिला देवी , माधुरी देवी , रानी देवी , मोहन जी केशरी , प्रेम कुमार, संजय वर्मा , कृष्णा केशरी , बिहारी लाल पटवा , मंटू वर्मा , ललन खरवार , अजय गुप्ता , बबलू गुप्ता , वर्मा समेत अनेकों लोग मौजूद रहें।