anish अयोध्या से आए अक्षत का हुआ बक्सर में विवितरण - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

अयोध्या से आए अक्षत का हुआ बक्सर में विवितरण

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- स्थानीय बसाँव मठिया के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या से आए श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा निमित पूजित अक्षत को गांव गांव घर-घर तक पहुंचाने हेतु कलश वितरण कार्यक्रम पीठाधीश्वर पूज्य श्री अनंतअच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज के अध्यक्षता में किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संत प्रमुख कन्हैया पाठक के द्वारा किया गया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसाँव पीठाधीश्वर ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी राम मंदिर निर्माण के साक्षी बना रहे हैं!वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत कार्यवाह राजेंद्र जी ने कहा कि हमारे पूर्वजों के बलिदान का फल है कि आज हम सभी अपने आंखों से राम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं इसका इंतजार हम सभी को 500 वर्षों से था जो 22 जनवरी पूरा होगा!

 वही कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक डॉक्टर राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया। संबोधन में डॉक्टर राजेश मिश्रा ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक सनातनी के लिए राम मंदिर निर्माण जीवन को धन्य करने वाला अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के बीच विहप कार्यकर्ता ,बक्सर भविष्य निर्माण मिशन की टीम और सनातन प्रेमियों की सहायता से बक्सर के हर गांव गांव तक श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा निमित पूजित अक्षत पहुंचने का कार्य किया जाएगा!

 वही कार्यक्रम में संयोजक संजय राय ,सहसंयोजक राघव जी ,अध्यक्ष विहिप सिद्धनाथ मिश्रा, अहिरौली मठिया महंत जी, श्रीनिवास मंदिर महंत जी संघ प्रांत कार्यवाहक राजेंद्र जी , पुनीत सिंह, राजेश सिन्हा ,श्रीमान तिवारी ,ओमप्रकाश गुप्ता विनोद राय ,बबलू ओझा अरविंद सिंह ,अवधेश पांडे, ईश्वर दयाल जी मकसूदन जी, अजीत जी, मदन जी दुबे, मुन्ना यादव, दीपक पांडे, सुनील सिंह ,अंशु पांडे ,नारायण जी ओझा, धनंजय मिश्रा , प्रखंडों के विहिप कार्यकर्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष और भारी संख्या में सनातन प्रेमी मौजूद रहे!

अयोध्या से आए अक्षत का हुआ बक्सर में विवितरण

अयोध्या से आए अक्षत का हुआ बक्सर में विवितरण

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर :- स्थानीय बसाँव मठिया के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या से आए श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा निमित पूजित अक्षत को गांव गांव घर-घर तक पहुंचाने हेतु कलश वितरण कार्यक्रम पीठाधीश्वर पूज्य श्री अनंतअच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज के अध्यक्षता में किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संत प्रमुख कन्हैया पाठक के द्वारा किया गया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसाँव पीठाधीश्वर ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी राम मंदिर निर्माण के साक्षी बना रहे हैं!वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत कार्यवाह राजेंद्र जी ने कहा कि हमारे पूर्वजों के बलिदान का फल है कि आज हम सभी अपने आंखों से राम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं इसका इंतजार हम सभी को 500 वर्षों से था जो 22 जनवरी पूरा होगा!

 वही कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक डॉक्टर राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया। संबोधन में डॉक्टर राजेश मिश्रा ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक सनातनी के लिए राम मंदिर निर्माण जीवन को धन्य करने वाला अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के बीच विहप कार्यकर्ता ,बक्सर भविष्य निर्माण मिशन की टीम और सनातन प्रेमियों की सहायता से बक्सर के हर गांव गांव तक श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा निमित पूजित अक्षत पहुंचने का कार्य किया जाएगा!

 वही कार्यक्रम में संयोजक संजय राय ,सहसंयोजक राघव जी ,अध्यक्ष विहिप सिद्धनाथ मिश्रा, अहिरौली मठिया महंत जी, श्रीनिवास मंदिर महंत जी संघ प्रांत कार्यवाहक राजेंद्र जी , पुनीत सिंह, राजेश सिन्हा ,श्रीमान तिवारी ,ओमप्रकाश गुप्ता विनोद राय ,बबलू ओझा अरविंद सिंह ,अवधेश पांडे, ईश्वर दयाल जी मकसूदन जी, अजीत जी, मदन जी दुबे, मुन्ना यादव, दीपक पांडे, सुनील सिंह ,अंशु पांडे ,नारायण जी ओझा, धनंजय मिश्रा , प्रखंडों के विहिप कार्यकर्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष और भारी संख्या में सनातन प्रेमी मौजूद रहे!