anish केशोपुर पंचायत उपचुनाव में जाने किसने मारी बाजी - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

केशोपुर पंचायत उपचुनाव में जाने किसने मारी बाजी

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत केशोपुर पंचायत में उप निर्वाचन 2023 के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य के लिए बीते 28 दिसम्बर को चुनाव हुआ था। मैदान में दो प्रत्याशी थे।


एक अशोक राय और दूसरे उपेंद्र कुमार मिश्रा जिसकी गिनती 30 दिसंबर को सिमरी प्रखंड के सभा कक्ष में संपन्न हुआ, जहां उपेंद्र मिश्रा ने 1049 मत अपने नाम किया तो वही इनके प्रतिद्वंदी अशोक राय 607 मत प्राप्त किया मतों का अंतराल 442 रहा। 

जीत के बाद इनको बधाई देने के लिए लोगों का ताता लग गया। वही पूरा प्रखंड परिसर गुललो से भर गया और लोगों का हुजूम उमड गया. जीतने के बाद उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि पंचायत वासियों का जीत है.

केशोपुर पंचायत उपचुनाव में जाने किसने मारी बाजी

केशोपुर पंचायत उपचुनाव में जाने किसने मारी बाजी

BY ADMIN 

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी प्रखण्ड अंतर्गत केशोपुर पंचायत में उप निर्वाचन 2023 के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य के लिए बीते 28 दिसम्बर को चुनाव हुआ था। मैदान में दो प्रत्याशी थे।


एक अशोक राय और दूसरे उपेंद्र कुमार मिश्रा जिसकी गिनती 30 दिसंबर को सिमरी प्रखंड के सभा कक्ष में संपन्न हुआ, जहां उपेंद्र मिश्रा ने 1049 मत अपने नाम किया तो वही इनके प्रतिद्वंदी अशोक राय 607 मत प्राप्त किया मतों का अंतराल 442 रहा। 

जीत के बाद इनको बधाई देने के लिए लोगों का ताता लग गया। वही पूरा प्रखंड परिसर गुललो से भर गया और लोगों का हुजूम उमड गया. जीतने के बाद उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि पंचायत वासियों का जीत है.