anish बिजली चोरी मामले में सिमरी थाने में चार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज - . "body"

    hedar kana

     Mvonlinebiharnews-के google पेज पर आप सभी का स्वागत है विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करे 7050488221

     

बिजली चोरी मामले में सिमरी थाने में चार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी:- हो जाइए सवधान बिजली चोरी मामले में अब सख्त हो गई है साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी,जहां विद्युत आपूर्ति प्रयोग शाखा सिमरी के द्वारा सिमरी प्रखंड क्षेत्र के आशा पड़री में अवैध रूप से टोकन फसाकर बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ छापेमारी की गई। जहां रंजीत कुमार सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ आरा, अर्जुन वर्मा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कोरानसराय, शैलेंद्र कुमार कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौगाई, ओम प्रकाश राय मानव बल,विजय कुमार मानव बल के साथ 02/08/2022 को समय 2:05 अपराहन आशा पड़री गांव निवासी अरुण तिवारी के घर पर छापेमारी की गई। तो पाया गया, कि परिसर में बिना किसी वैद्य विद्युत संबंध के एल.टी.लाइन से टोका लगाकर 0.276 किलो वाट के विद्युत ऊर्जा की चोरी DS1 श्रेणी में की जा रही थी। जिसके चलते साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड 27473 रुपए की राजस्व क्षति हुई है। वहीं परिसर पर मौजूद व्यक्ति के द्वारा जांच के क्रम में विद्युत कनेक्शन संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया गया,


जिसके बाद सोनू कुमार सिंह ग्राम आशा पड़री के व्यवसायिक परिसर लक्ष्मी मेडिकल हाल पर गठित टीम पहुंची तो पाया कि परिसर मे अवैध रूप से एलटी लाइन में टोका लगाकर 0.338 किलो वाट के विद्युत ऊर्जा की चोरी  NDS1 श्रेणी में की जा रही थी। जिससे 21393 रुपए की राजस्व क्षति हुई है। परिसर पर मौजूद व्यक्ति के द्वारा जांच के क्रम में विद्युत कनेक्शन संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया गया। जिसके बाद विद्युत अधिनियम की धारा 152 के तहत फाउंडिंग की राशि सम्मिलित नहीं है। शशि कांत पांडे ग्राम आशा पड़री के व्यवसायिक परिसर जय माता दी टेंडर्स पर छापेमारी की गई। तो अवैध रूप से एलटी लाइन से टोका लगाकर 0.16 किलो वाट के विद्युत ऊर्जा की चोरी NDS1 श्रेणी में की जा रही थी। जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 9508 रुपए की राजस्व क्षति हुई है। जबकि परिसर पर मौजूद व्यक्ति के द्वारा जांच के क्रम में विद्युत कनेक्शन संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया गया। जिसमें विद्युत अधिनियम की धारा 152 के तहत फंडिंग की राशि सम्मिलित नहीं है।

किरण देवी पिता सुरेंद्र कुमार प्रसाद गुप्ता के व्यवसायिक परिसर पर पहुंचा तो पाया कि इनके परिसर में उपभोक्ता संख्या 2183013680/DUMASP-341 से एक विद्युत संबंध है। परंतु उक्त परिसर में स्थापित मीटर जिसकी संख्या SS20454374 से बाईपास करते हुए 1.196 किलो वाट के विद्युत ऊर्जा की चोरी NDS1 श्रेणी में की जा रही थी। इनके द्वारा की गई विद्युत चोरी से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 19452 रुपय की राजस्व क्षति हुई है‌। इसमें विद्युत अधिनियम की धारा 152 तहत फाउंडिंग की राशि सम्मिलित नहीं है। बताते चले कि इन सभी उपभोक्ताओं के ऊपर कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी रौनक राज के द्वार सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि इन सभी उपभोक्ताओं के द्वारा विधु चोरी की जा रही थी। जिसके बाद आई हुई टीम के द्वारा छापेमारी की गई और दोसी पाए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बिजली चोरी मामले में सिमरी थाने में चार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी मामले में सिमरी थाने में चार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज


BY ADMIN

M V ONLINE BIHAR NEWS/बक्सर/सिमरी:- हो जाइए सवधान बिजली चोरी मामले में अब सख्त हो गई है साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी,जहां विद्युत आपूर्ति प्रयोग शाखा सिमरी के द्वारा सिमरी प्रखंड क्षेत्र के आशा पड़री में अवैध रूप से टोकन फसाकर बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ छापेमारी की गई। जहां रंजीत कुमार सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ आरा, अर्जुन वर्मा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कोरानसराय, शैलेंद्र कुमार कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौगाई, ओम प्रकाश राय मानव बल,विजय कुमार मानव बल के साथ 02/08/2022 को समय 2:05 अपराहन आशा पड़री गांव निवासी अरुण तिवारी के घर पर छापेमारी की गई। तो पाया गया, कि परिसर में बिना किसी वैद्य विद्युत संबंध के एल.टी.लाइन से टोका लगाकर 0.276 किलो वाट के विद्युत ऊर्जा की चोरी DS1 श्रेणी में की जा रही थी। जिसके चलते साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड 27473 रुपए की राजस्व क्षति हुई है। वहीं परिसर पर मौजूद व्यक्ति के द्वारा जांच के क्रम में विद्युत कनेक्शन संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया गया,


जिसके बाद सोनू कुमार सिंह ग्राम आशा पड़री के व्यवसायिक परिसर लक्ष्मी मेडिकल हाल पर गठित टीम पहुंची तो पाया कि परिसर मे अवैध रूप से एलटी लाइन में टोका लगाकर 0.338 किलो वाट के विद्युत ऊर्जा की चोरी  NDS1 श्रेणी में की जा रही थी। जिससे 21393 रुपए की राजस्व क्षति हुई है। परिसर पर मौजूद व्यक्ति के द्वारा जांच के क्रम में विद्युत कनेक्शन संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया गया। जिसके बाद विद्युत अधिनियम की धारा 152 के तहत फाउंडिंग की राशि सम्मिलित नहीं है। शशि कांत पांडे ग्राम आशा पड़री के व्यवसायिक परिसर जय माता दी टेंडर्स पर छापेमारी की गई। तो अवैध रूप से एलटी लाइन से टोका लगाकर 0.16 किलो वाट के विद्युत ऊर्जा की चोरी NDS1 श्रेणी में की जा रही थी। जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 9508 रुपए की राजस्व क्षति हुई है। जबकि परिसर पर मौजूद व्यक्ति के द्वारा जांच के क्रम में विद्युत कनेक्शन संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया गया। जिसमें विद्युत अधिनियम की धारा 152 के तहत फंडिंग की राशि सम्मिलित नहीं है।

किरण देवी पिता सुरेंद्र कुमार प्रसाद गुप्ता के व्यवसायिक परिसर पर पहुंचा तो पाया कि इनके परिसर में उपभोक्ता संख्या 2183013680/DUMASP-341 से एक विद्युत संबंध है। परंतु उक्त परिसर में स्थापित मीटर जिसकी संख्या SS20454374 से बाईपास करते हुए 1.196 किलो वाट के विद्युत ऊर्जा की चोरी NDS1 श्रेणी में की जा रही थी। इनके द्वारा की गई विद्युत चोरी से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 19452 रुपय की राजस्व क्षति हुई है‌। इसमें विद्युत अधिनियम की धारा 152 तहत फाउंडिंग की राशि सम्मिलित नहीं है। बताते चले कि इन सभी उपभोक्ताओं के ऊपर कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी रौनक राज के द्वार सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि इन सभी उपभोक्ताओं के द्वारा विधु चोरी की जा रही थी। जिसके बाद आई हुई टीम के द्वारा छापेमारी की गई और दोसी पाए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।