495 पीस बंटी बबली देसी शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार 3 बाइक भी जप्त
BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS/चक्की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां 495 भी बंटी बबली देसी शराब के साथ 6 तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान बक्सर कोईलवर तटबंध हनुमान मंदिर से पूर्व तथा चक्की लक्ष्मण डेरा मठिया के पास से गोरख यादव,विजय शंकर यादव,सुनील कुमार यादव,चंदन यादव,गुड्डू यादव, गणेश यादव को 495 पीस बंटी ब्भली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवकों के पास से 3 मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। जिसके बाद कानूनी करवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। हालांकि शराब बंद कानून को सफल बनाने में चक्की पुलिस की अहम भूमिका दिखाई दे रही है। बताते चलें कि शराब से जुड़े लोगों तथा शराब कारोबारियों के ऊपर चक्की थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की विशेष गरानी बनी रहती है।