anish चला भोजपुर में प्रशासन का बुल्डोजर,अतिक्रमण से हुआ मुक्त - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

चला भोजपुर में प्रशासन का बुल्डोजर,अतिक्रमण से हुआ मुक्त


M v online bihar news/बक्सर/अतिक्रमण से हो रहे जाम की समस्या से अब लोगो को मिलेगा निजात जी हा अब जिला प्रशाशासन की नींद खुल चुकी है । इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को पुराना भोजपुर चौक की सफाई किया गया। जहा सभी मकानों के आगे लगे दुकान तथा दुकान के छप्पर एवं फुटपाथ दुकानदारों को हटा करके अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस अतिक्रमण मुक्त अभियान में डुमराव एसडीओ कुमार पंकज एवं डुमराव एसपी श्री राज तथा डुमराव सीओ सुनील कुमार शर्मा मौके पर मौजूद रहे 


हालांकि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए ओपी प्रभारी भोजपुर :-सुबोध कुमार,राजस्व अधिकारी :-अंकिता सिंह एवं नगर परिषद के सफाई सुपरवाइजर अतुल कुमार दुबे का सहयोग लिया गया। जिसके बाद भोजपुर चौक को अतिक्रमण मुक्त किया गया जिसके बाद अब जाम की समस्या से राहगीरों को निजात मिलेगी


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी रहे मौजूद

एएसपी श्री राज ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान में हमारी टीम के द्वारा काफी सहयोग किया गया। और मौके पर भी मौजूद रही,ताकि अतिक्रमण मुक्त करते समय दंगा प्रसाद ना हो । वरीय पदाधिकारी का आदेशों का पालन करते हुए  अनुमंडल के विभिन्न स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

देखिए अतिक्रमण मुक्त का विडियो

किया कहे अनुमंडल पदाधिकारी

वही एसडीओ कुमार पंकज का कहना है कि जिस तरह से भोजपुर को अतिक्रमण मुक्त किया गया वैसे ही अगले आदेश के बाद नियाज़ीपुर सिमरी को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। ताकि जाम की चक्की में आम जनता जो पीस रही है उनको इससे छुटकारा मिले। हालांकि अतिक्रमण को लेकर के प्रशासन का साफ तौर से कहना है, की जो बाजार अतिक्रमण से चिख और चिल्ला रहा है। उस बाजार को अब रोना नहीं पड़ेगा। अब उसका समय नजदीक आ गाय है जल्द ही अतिक्रमण मुक्त होगा।

 

चला भोजपुर में प्रशासन का बुल्डोजर,अतिक्रमण से हुआ मुक्त

चला भोजपुर में प्रशासन का बुल्डोजर,अतिक्रमण से हुआ मुक्त


M v online bihar news/बक्सर/अतिक्रमण से हो रहे जाम की समस्या से अब लोगो को मिलेगा निजात जी हा अब जिला प्रशाशासन की नींद खुल चुकी है । इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को पुराना भोजपुर चौक की सफाई किया गया। जहा सभी मकानों के आगे लगे दुकान तथा दुकान के छप्पर एवं फुटपाथ दुकानदारों को हटा करके अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस अतिक्रमण मुक्त अभियान में डुमराव एसडीओ कुमार पंकज एवं डुमराव एसपी श्री राज तथा डुमराव सीओ सुनील कुमार शर्मा मौके पर मौजूद रहे 


हालांकि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए ओपी प्रभारी भोजपुर :-सुबोध कुमार,राजस्व अधिकारी :-अंकिता सिंह एवं नगर परिषद के सफाई सुपरवाइजर अतुल कुमार दुबे का सहयोग लिया गया। जिसके बाद भोजपुर चौक को अतिक्रमण मुक्त किया गया जिसके बाद अब जाम की समस्या से राहगीरों को निजात मिलेगी


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी रहे मौजूद

एएसपी श्री राज ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान में हमारी टीम के द्वारा काफी सहयोग किया गया। और मौके पर भी मौजूद रही,ताकि अतिक्रमण मुक्त करते समय दंगा प्रसाद ना हो । वरीय पदाधिकारी का आदेशों का पालन करते हुए  अनुमंडल के विभिन्न स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

देखिए अतिक्रमण मुक्त का विडियो

किया कहे अनुमंडल पदाधिकारी

वही एसडीओ कुमार पंकज का कहना है कि जिस तरह से भोजपुर को अतिक्रमण मुक्त किया गया वैसे ही अगले आदेश के बाद नियाज़ीपुर सिमरी को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। ताकि जाम की चक्की में आम जनता जो पीस रही है उनको इससे छुटकारा मिले। हालांकि अतिक्रमण को लेकर के प्रशासन का साफ तौर से कहना है, की जो बाजार अतिक्रमण से चिख और चिल्ला रहा है। उस बाजार को अब रोना नहीं पड़ेगा। अब उसका समय नजदीक आ गाय है जल्द ही अतिक्रमण मुक्त होगा।