टेंपो और बाइक की हुई भिड़ंत,बाइक सवार की स्थिति नाजुक
By admin
M v online bihar news/buxar/इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर जिले के एनएच 84 से आ रही है, जहा बाइक और टैंपू के बीच जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें ऑटो अनियंत्रित होकर के रोड़ के किनारे जा गिरी, वही बाइक सवार युवक भी बाइक से उछल कर कुछ दूर जा गीरे। यह घटना उस वक्त हुआ जब एक ऑटो भोजपुर से बक्सर की ओर जा रहा था। तभी बक्सर की तरफ से दो युवक बाइक पर सवार होकर के भोजपुर की तरफ आ रहे थे तभी अचानक बाइक के सामने ऑटो आ गई जिसके कारण यह घटना घटित हो गई।
हालांकि समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा नजदीक के मेथोडिस्ट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। कहा यह भी जा रहा है, कि ऑटो में सवार कलावती देवी उम्र लगभग 40 वर्ष जो अहिरौली गांव की निवासी है एवं दीपक तूरहा उम्र लगभग 28 वर्ष जो डुमराव निवासी बताए जा रहे हैं। और बाइक पर सवार एहसान खां, आमिर खां यह दोनो युवक गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में आने वाले उसिया गांव के बताए जा रहे है। इन दोनो युवकों को गंभीर चोट आई है।
थानाध्यक्ष ने बताया
नया भोजपुर ओपी के थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया की बक्सर भोजपुर मुख्य मार्ग पर प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट हॉस्पिटल के पास ऑटो और बाइक की आमने सामने आ जाने के कारण यह घटना घटित हुई है जिसमे ऑटो में बैठे दो सवारी तथा बाइक पर सावरी कर रहे दो युवक जिन्हे गंभीर चोट आई है,जिनका इलाज पास के मैथोडिस्ट हॉस्पिटल में चल रहा है । वही घायलों के घर वालो की इसकी जानकारी दे दी गई है।