anish नियाजीपुर में खुला कम्प्यूटर कलास मिलेगी बेहतर शिक्षा - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

नियाजीपुर में खुला कम्प्यूटर कलास मिलेगी बेहतर शिक्षा


 

By admin

Mvonlinebiharnews अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में कुछ जानना और सीखना चाहते हैं तो बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत आने वाले नियाज़ीपुर में आज AC TEACH COMPUTER CENTRE का भव्य शुभारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि इस शिक्षण संस्थान में बच्चों को आधुनिक शिक्षा तथा कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाएगा


वही संस्थान का शुभारंभ सिमरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक के द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ में राहुल पाठक, संतोष कुमार, भी रहे। वही इस संस्था के संचालन को श्री पाठक ने दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरीके के कार्य हमारे me मैं दिल से धन्यवाद देता हूं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

इस संस्था के संचालक संजय कुमार ने बताया कि मेरे सहयोगी शिक्षक ओपी सर एवं महेश सर के द्वारा कंप्यूटर कोर्स ADCA DCA TALLY DAF BCC नेटवर्किंग हार्डवेयर जैसे कोर्स की तैयारी कराई जाएगी वही आए हुए छात्र चंदन कुमार अर्जुन कुमार मंगल कुमार रंजीत कुमार मनीष कुमार और छात्रा खुशी कुमारी रूबी कुमारी मनीषा कुमारी कुमुद कुमारी प्रेमलता कुमारी सरस्वती कुमारी बेबी कुमारी कंचन कुमारी अन्य छात्र और छात्राएं मौजूद रही।

नियाजीपुर में खुला कम्प्यूटर कलास मिलेगी बेहतर शिक्षा

नियाजीपुर में खुला कम्प्यूटर कलास मिलेगी बेहतर शिक्षा


 

By admin

Mvonlinebiharnews अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में कुछ जानना और सीखना चाहते हैं तो बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत आने वाले नियाज़ीपुर में आज AC TEACH COMPUTER CENTRE का भव्य शुभारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि इस शिक्षण संस्थान में बच्चों को आधुनिक शिक्षा तथा कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाएगा


वही संस्थान का शुभारंभ सिमरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक के द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ में राहुल पाठक, संतोष कुमार, भी रहे। वही इस संस्था के संचालन को श्री पाठक ने दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरीके के कार्य हमारे me मैं दिल से धन्यवाद देता हूं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

इस संस्था के संचालक संजय कुमार ने बताया कि मेरे सहयोगी शिक्षक ओपी सर एवं महेश सर के द्वारा कंप्यूटर कोर्स ADCA DCA TALLY DAF BCC नेटवर्किंग हार्डवेयर जैसे कोर्स की तैयारी कराई जाएगी वही आए हुए छात्र चंदन कुमार अर्जुन कुमार मंगल कुमार रंजीत कुमार मनीष कुमार और छात्रा खुशी कुमारी रूबी कुमारी मनीषा कुमारी कुमुद कुमारी प्रेमलता कुमारी सरस्वती कुमारी बेबी कुमारी कंचन कुमारी अन्य छात्र और छात्राएं मौजूद रही।