anish बढ़ते कोरोना को देख कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष ने चलाया मास्क चेकिंन अभियान - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

बढ़ते कोरोना को देख कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष ने चलाया मास्क चेकिंन अभियान


By amit kumar

M v online bihar news/बक्सर/चक्की l कोरोना को किसी लोहार को रोकने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने जबरदस्त रूप से मास्क चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान मास्क नहीं पहने वालों व्यक्ति से कृष्णावरम पुलिस ने प्रति व्यक्ति से 50 रुपया जुर्माना वसूला


साथ ही भविष्य मास्क पहनने तथा कोविड अनुरूप सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया इस अभियान में डुमराव राजस्व अधिकारी अंकिता सिंह कृष्णावरम थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में मास्क अभियान चलाया गया थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि बैगर मास्क चलने पर जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा सलाखों के पीछे भी जाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि अगर मास्क लगाए हुए हैं कोरोनावायरस से बच सकते है उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की प्रवेश की जानकारी मिल चुकी हैअमि क्रोन का खतरा बिहार पर सबसे अधिक मंडरा रहा है इस संक्रमण का सावधानी हैं सबसे बड़ा बचाओ

बढ़ते कोरोना को देख कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष ने चलाया मास्क चेकिंन अभियान

बढ़ते कोरोना को देख कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष ने चलाया मास्क चेकिंन अभियान


By amit kumar

M v online bihar news/बक्सर/चक्की l कोरोना को किसी लोहार को रोकने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने जबरदस्त रूप से मास्क चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान मास्क नहीं पहने वालों व्यक्ति से कृष्णावरम पुलिस ने प्रति व्यक्ति से 50 रुपया जुर्माना वसूला


साथ ही भविष्य मास्क पहनने तथा कोविड अनुरूप सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया इस अभियान में डुमराव राजस्व अधिकारी अंकिता सिंह कृष्णावरम थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में मास्क अभियान चलाया गया थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि बैगर मास्क चलने पर जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा सलाखों के पीछे भी जाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि अगर मास्क लगाए हुए हैं कोरोनावायरस से बच सकते है उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की प्रवेश की जानकारी मिल चुकी हैअमि क्रोन का खतरा बिहार पर सबसे अधिक मंडरा रहा है इस संक्रमण का सावधानी हैं सबसे बड़ा बचाओ