anish 12 को लगेगा बक्सर में जॉब का मेला जाने किनको मिल सकती है नौकरी। - . "body"

    hedar kana

      MVONLINEBIHARNEWS के GOOGLE पेज पर आप सभी का स्वागत है. विज्ञापन या खबर देने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे 7050488221 आप हमें YOUTUBE और FACEBOOK पर भी देख सकते हैं।

     

12 को लगेगा बक्सर में जॉब का मेला जाने किनको मिल सकती है नौकरी।


By admin

M v online bihar news/बक्सर/बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार देने का प्रयास कर रहे जिलाधिकारी अमन समीर, हालांकि इनके यह प्रयास से कई युवाओं को उड़ान भरने का मौका मिल रहा है। बताते चलें कि नियोजनालय बक्सर में दिनांक 12 जनवरी 2022 को शिवशक्ति बायोटेक लिमिटेड पटना के द्वारा ऑनलाइन जॉब कैंप आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण के परिणाम स्वरूप भौतिक रूप से जॉब कैंप आयोजन में संक्रमण का खतरा हो सकता है। आवेदक उपयुक्त पदों हेतु दिनांक 12 जनवरी 2022 तक जिला नियोजनालय बक्सर के ईमेल deebuxar@gmail.com या 07319637495 पर व्हाट्सएप कर अपना बायोडाटा देकर आवेदन कर सकते हैं।


साक्षात्कार वीडियो कॉलिंग या वॉइस कॉलिंग के माध्यम से किया जाएगा चयनित अभ्यर्थियों को जिला नियोजनालय बक्सर से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को बताया जाएगा की किस जगह पे उनकी जब लगी है। और क्या रहेगी उनकी वेतन इस की भी जानकारी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए 10वीं पास/12वीं पास या ( बी.ए, बी.एससी, बी. फार्मा ) होना जरूरी है। और इस के लिए कोई शुल्क नहीं है, जबकि कुल पद 50 ही है। उम्र की बात करे तो 20 से 34 साल हो और खास बात तो यह है की आवेदन केवल पुरुष ही कर सकते है। वेतन की बात करे तो 10000के14000 एवं योग्यता के आधार पर भी वेतन दिया जायेगा। 

12 को लगेगा बक्सर में जॉब का मेला जाने किनको मिल सकती है नौकरी।

12 को लगेगा बक्सर में जॉब का मेला जाने किनको मिल सकती है नौकरी।


By admin

M v online bihar news/बक्सर/बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार देने का प्रयास कर रहे जिलाधिकारी अमन समीर, हालांकि इनके यह प्रयास से कई युवाओं को उड़ान भरने का मौका मिल रहा है। बताते चलें कि नियोजनालय बक्सर में दिनांक 12 जनवरी 2022 को शिवशक्ति बायोटेक लिमिटेड पटना के द्वारा ऑनलाइन जॉब कैंप आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण के परिणाम स्वरूप भौतिक रूप से जॉब कैंप आयोजन में संक्रमण का खतरा हो सकता है। आवेदक उपयुक्त पदों हेतु दिनांक 12 जनवरी 2022 तक जिला नियोजनालय बक्सर के ईमेल deebuxar@gmail.com या 07319637495 पर व्हाट्सएप कर अपना बायोडाटा देकर आवेदन कर सकते हैं।


साक्षात्कार वीडियो कॉलिंग या वॉइस कॉलिंग के माध्यम से किया जाएगा चयनित अभ्यर्थियों को जिला नियोजनालय बक्सर से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को बताया जाएगा की किस जगह पे उनकी जब लगी है। और क्या रहेगी उनकी वेतन इस की भी जानकारी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए 10वीं पास/12वीं पास या ( बी.ए, बी.एससी, बी. फार्मा ) होना जरूरी है। और इस के लिए कोई शुल्क नहीं है, जबकि कुल पद 50 ही है। उम्र की बात करे तो 20 से 34 साल हो और खास बात तो यह है की आवेदन केवल पुरुष ही कर सकते है। वेतन की बात करे तो 10000के14000 एवं योग्यता के आधार पर भी वेतन दिया जायेगा।