अरक पंचायत के बिचला टोला की सड़क हुई जर्जर विभाग मौन
By admin
M v online Bihar news/buxar/चक्की l अरक चक्की गांव स्थित अरक बिचला टोला तिवारी मोहल्ला के समीप होते हुए डुमरी गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अपना अस्तित्व खो चुकी हैं सड़क पर बड़े बड़े बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे को नियंत्रण दे रहे हैं आलम यह है कि इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों व आम राहगीरों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है
जर्जर सड़क के चलते हैं अब तक दर्जनों लोग चोटिल होकर अपना हाथ पैर तोडवा चुके हैं मगर विभागीय अधिकारी एवं अरक वार्ड नेंबर का इस पर भी ध्यान नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आने के बाद जनप्रतिनिधि बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन कुछ भी धरातल पर काम नहीं होता है मगर विभागीय अधिकारी और गांव के प्रतिनिधियों का इस पर भी ध्यान नहीं है जर्जर सड़क के चलते इस मार्ग पर यात्रियों को दस मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटा वक्त लग जा रहा है वर्तमान में सड़क की स्थिति बदतर हो चुकी हैं सड़क को देखने से बिल्कुल प्रतीत नहीं हो रहा है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा पिछले दो सप्ताह से हो रहे लगातार वर्षा के बाद यह सड़क कई जगह झील का आकार ले लिया है जर्जर हो चुके इस मार्ग पर अब तक दर्जनों वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इसके बावजूद भी विभाग के रहनुमा एवं गांव के जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हैं
स्थानीय अरक गांव के कामेंद्र कुमार सिंह अरक पश्चिम टोला गांव के रहने वाले गोरख सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी तक इस रास्ते से बड़े बड़े अधिकारी भी चक्की प्रखंड मुख्यालय पर आते जाते हैं लेकिन किसी का नजर इस पर नहीं रहता उन्होंने कहा कि अरक गांव के मुखिया के प्रत्याशियों में खड़ा होने वाले जनप्रतिनिधियों का भी इस पर ध्यान नहीं है लेकिन चुनाव आने के बाद सभी लोग बोलते हैं कि एक बार मौका दे दिया जाए उसके बाद हम लोग शहर जैसा गांव कर देंगे बड़ी बात है अरक गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नाली के पानी भी रोड पर बह रहा है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है ग्रामीणों ने बताया कि नए सड़कों के निर्माण को लेकर विभाग काफी गंभीर रहता है अरक पूर्व टोला गांव के गुड्डू सिंह ने बताया कि कितने बार ग्रामीणों ने पानी निकासी नहीं होने के कारण कंप्लेन किए लेकिन ना तो अधिकारियों की इस पर ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधि एवं वार्ड नेंबर का निर्माण को लेकर विभाग काफी गलती रहता है मगर पहले से बनी सड़क को दुरुस्त करवाने की दिशा में सार्थक पहल नहीं करता

