जब हेलिकॉपटर में आई खराबी तो बक्सर के मानिकपुर में अचानक लेनी पड़ी, इमर्जेंसी लैंडिंग
इलाहाबाद से बिहिटा एयरफोर्स
हेलिकॉप्टर के पंखे में आई तकीनिकी खराबी
By admin
M v online Bihar news/बक्सर। इलाहाबाद से बिहटा एयरफोर्स स्टेशन जा रही सेना की हेलिकॉप्टर में अचानक खराबी आने के कारण धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपात लैंडिंग कराई गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पुरे क्षेत्र को कब्जे में लेकर जवानों को मदद पहुंचाया। हेलिकॉप्टर को ठीक होने के बाद उड़ान भरेगी। हेलिकॉप्टर को ठीक करने के लिए सेना के इंजिनियर को बुलाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से बिहटा के लिए एयरफोर्स के जवान एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से जा रहे थे। लगभग 20 जवानों की टोली हेलिकॉप्टर में सवार थी। हेलिकॉप्टर के पंखे में अचानक खराबी आ गई। पंखे से चिंगारी निकलने लगी थी। पायलट ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दिया। कंट्रोल ने इसकी सूचना बक्सर डीएम और एसपी को देते हुए तत्काल लैंडिंग कराने का निर्देश दिया। बक्सर डीएम के निर्देश पर हेलिकॉप्टर को मानिकपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में लैंडिंग कराई गई। प्रशासन ने जवानों को स्कूल में सुरक्षित ठहरने का व्यवस्था किया है।
उमड़ी ग्रामीणों की भींड़: बुधवार की शाम करीब पांच बजे अचानक से हेलिकॉप्टर के गड़गड़ाट मानिकपुर और उसके आसपास के ग्रामीणों को सुनाई पड़ी। ग्रामीण की नजर बड़े हेलिकॉप्टर पर पड़ते ही अचंभित हो गए। ग्रामीण अशंका से भर हेलिकॉप्टर के बारे में जानने को उत्सुक हो गए। हेलिकॉप्टर के मानिकपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में उतरते ही ग्रामीणों की भींड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी। हालांकि जब सेना के जवान उसमें से निकले तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। तबतक धनसोई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को संभाला।
कोट: एयरफोर्स के जवानों की हेलिकॉप्टर इलाहाबाद से बिहिटा जाने के दौरान खराबी के कारण अपातकालिन लैंडिंग कराई गई है। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जवान सुरक्षित है। जवानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए स्थानीय थाना को निदेशित किया गया है।


