BY ADMIN
M V ONLINE BIHAR NEWS
बक्सर :- साबित खिदमत अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बक्सर के आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें जागरूक करना था।
स्वास्थ्य जांच शिविर में यूरिक एसिड ,बोन डेंसिटी, बीएमआई और विभिन्न सामान्य बीमारियों की जांच मुफ्त में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर दिलशाद आलम डॉक्टर मनीष कुमार डॉक्टर उज्जवल डॉक्टर झा सुमित कुमार रवि रंजन जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया।
अस्पताल के डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया, "हमारा उद्देश्य यह है कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और महंगी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते, उन्हें इस तरह के नि:शुल्क शिविरों के माध्यम से मदद मिल सके। हम आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।"
मौके पर अरुण कुमार उपाध्याय इम्तियाज अंसारी नासिर अंसारी नसीम अंसारी रुखसाना बेटी अंजलि सोनम सहित मनीष कुमार अंकित श्री राम ललित अशोक कांतिका देवंती लालमोनी पुष्पा संगीता संतरा देवी कुंती देवी यासमीन आदि का मुफ्त जांच हुआ। यह कैंप महीने के हर तीसरे पखवाड़े में किया जाता है जिसमें सभी का मुफ्त सेवा होता है। ऐसे मुफ्त आयोजन साबित खिदमत अस्पताल हमेशा करते रहता है, जिससे मरीजों को बहुत फायदा हो। ज्ञात हो कि पिछले पखवाड़े में गोल्डन कार्ड भी बांटा गया जिससे समाज के पिछड़े लोगों को बहुत फायदा हो रहा है।
अस्पताल की ओर से इस शिविर के आयोजन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी ऐसे कैंप आयोजित कर, अधिक से अधिक लोगों तक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाई जाएंगी।